"भारत का जन्म 1947 में थोड़े ही हुआ है", PM मोदी ने सिख नेताओं के साथ मुलाकात में कहा

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक वीडियो में PM मोदी कहते दिख रहे हैं, " यह देश कोई 1947 में पैदा थोड़े ही हुआ है जी....हमारे गुरुओं ने कितनी तपस्या की है...हमने इमरजेंसी ऑपरेशन के समय बहुत पीड़ाएं सहीं. मैं उस समय अंडरग्राउंड था. मैं छिपने के लिए एक सिख का भेष बना कर रखता था."

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
PM मोदी अपने आवास पर Sikh नेताओं के साथ.
नई दिल्ली:

पंजाब चुनाव (Punjab Election) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने दिल्ली में अपने आवास पर वरिष्ठ सिख नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान हुई बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का जन्म 1947 में नहीं हुआ. पंजाब में रविवार को चुनाव होने हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं, " यह देश कोई 1947 में पैदा थोड़े ही हुआ है जी....हमारे गुरुओं ने कितनी तपस्या की है...हमने इमरजेंसी ऑपरेशन के समय बहुत पीड़ाएं सहीं. उस दौरान पंजाब में इमरजेंसी के खिलाफ सत्याग्रह हुआ करते थे.  मैं उस समय अंडरग्राउंड था. मैं छिपने के लिए एक सिख का भेष बना कर रखता था. मैं पगड़ी पहना करता था." 

प्रधानमंत्री मोदी ने सिख समुदाय को ध्यान में रखत हुए दोबारा कहा कि कांग्रेस करतारपुर साहिब गुरुद्वारे को 1947 के विभाजन के समय भारत में रखने में विफल रही औऱ अब करतारपुर साहिब गुरुद्वारा पाकिस्तान में पंजाब से 6 किलोमीटर दूर है. 

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा," कांग्रेस केवल 6 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद करतारपुर को भारत में मिलाने का समझौता नहीं कर पाई. मैंने कूटनीतिक रास्ते से बात शुरू की. जब मैं पंजाब में रहा करता था मैं दूरबीन से करतारपुर साहिब को देखा करता था. उस समय मैं सोचा करता था कि हमें कुछ करना होगा."

Advertisement

"गुरुओं की कृपा से हम यह पवित्र काम कर पाए. जो काम हमने इतने छोटे समय में कर लिया यह बिना श्रद्धा के संभव नहीं था."

प्रधानमंत्री मोदी ने अफगानिस्तान से सम्मानपूर्वक गुरु ग्रंथ साहेब को वापस लाए जाने का भी जिक्र किया.

Advertisement

"गुरुओं की कृपा से हम यह पवित्र काम कर पाए. जो काम हमने इतने छोटे समय में कर लिया यह बिना श्रद्धा के संभव नहीं था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु ग्रंथ साहिब को अफगानिस्तान से वापस लाने का भी जिक्र किया." 

अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब को सम्मान समेत वापस लाने की ज़रूरत थी. हमने एक विशेष विमान का इंतजाम किया. मैंने अपने एक मंत्री को इसे सम्मान से वापस लाने को कहा. गुजरात से होने की वजह से मैं ये कहना चाहता हूं कि मेरा आपके साथ खून का रिश्ता है क्योंकि गुरु गोविंद सिंह जी के पंज प्यारों में से एक गुजरात से भी थे."   

Advertisement

Video : 'भईया' वाले बयान पर बरसे PM मोदी, प्रियंका गांधी और CM चन्‍नी पर जमकर साधा निशाना

Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: India की जीत पर जश्न, आतिशबाजी, नगाड़ों पर नाचे लोग | Champions Trophy
Topics mentioned in this article