भारत और अमेरिका के शिक्षण संस्‍थानों के बीच सहयोग मजबूत करने की काफी संभावनाएं : धर्मेंद्र प्रधान

उन्होंने कहा कि भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ने शिक्षकों और छात्रों की दुनिया में कहीं भी जाने भी राह आसान की है और यह साझेदारी तथा आपसी लाभकारी शिक्षा समन्वय को भी प्रोत्साहन देती है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा,राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने शिक्षकों-छात्रों की दुनिया में कहीं भी जाने भी राह आसान की है
वॉशिंगटन:

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार हैं, खासतौर पर शिक्षा के क्षेत्र में और दोनों देशों के शिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग को मजबूत करने की अपार संभावनाएं हैं. प्रधान ने बुधवार को ‘एडवांसिंग इंडिया-यूएस एजुकेशन पार्टनरशिप' में अपने संबोधन में यह बात कही. यह गोलमेज बैठक भारतीय दूतावास ने न्यूयॉर्क, शिकागो, सैन फ्रांसिस्को, ह्यूस्टन और अटलांटा के वाणिज्य दूतावास के सहयोग से आयोजित की थी.प्रधान ने कहा,‘‘ भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार हैं,खासतौर पर शिक्षा के क्षेत्र में. भारत और अमेरिका के शिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग को मजबूत करने की अपार संभावनाएं हैं. इनमें उद्योगों, शिक्षा और नीतिनिर्मातों को आपस में जोड़ना(इंटरलिंकिंग) शामिल हैं.''

जम्मू-कश्मीर संकट के लिए सैन्य नहीं, राजनीतिक समाधान की जरूरत: महबूबा मुफ्ती

उन्होंने कहा कि भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 ने शिक्षकों और छात्रों की दुनिया में कहीं भी जाने भी राह आसान की है और यह साझेदारी तथा आपसी लाभकारी शिक्षा समन्वय को भी प्रोत्साहन देती है.प्रधान ने कहा, ‘‘ग्लासगो में सीओपी26 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के साथ समन्वय के लिए, भारत की शिक्षा प्रणाली को वैश्विक आकांक्षाओं के साथ तालमेल बैठाने वाला होना चाहिए और एनईपी2020 इस तरह के तालमेल को मंजूरी देता है.''

भारत में निर्मित Anti-Covid Pills को जल्द मिल सकती है मंजूरी

इस गोलमेज सम्मेलन में 20 अमेरिकी विश्वविद्यालयों के अध्यक्ष, कुलपतियों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें कोलोराडो विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय, राइस विश्वविद्यालय और इलिनोइस विश्वविद्यालय आदि शामिल थे.

Advertisement
प्रदूषित यमुना की सफाई, 15 बोट के जरिये हटाया जा रहा है झाग

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Session: नई सरकार...पहला सत्र... सुनिए इन बड़े नेताओं ने क्या कहा
Topics mentioned in this article