निपाह के इलाज के लिए भारत ऑस्ट्रेलिया से मोनोक्लोनल एंटीबॉडी की 20 और खुराक खरीदेगा: आईसीएमआर

केरल में मामले क्यों सामने आ रहे हैं, इस पर बहल ने कहा, “हम नहीं जानते. 2018 में, हमने पाया कि केरल में प्रकोप चमगादड़ों से संबंधित था. हमें यकीन नहीं है कि संक्रमण चमगादड़ों से मनुष्यों में कैसे पहुंचा. कड़ी स्थापित नहीं हो सकी. इस बार फिर हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. बरसात के मौसम में ऐसा हमेशा होता है.”

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

नई दिल्ली: भारत निपाह वायरस संक्रमण के इलाज के लिए ऑस्ट्रेलिया से मोनोक्लोनल एंटीबॉडी की 20 और खुराक खरीदेगा. आईसीएमआर के महानिदेशक राजीव बहल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, “हमें 2018 में ऑस्ट्रेलिया से मोनोक्लोनल एंटीबॉडी की कुछ खुराकें मिलीं. वर्तमान में खुराकें केवल 10 मरीजों के लिए उपलब्ध हैं.”

उनके मुताबिक, भारत में अब तक किसी को भी यह दवा नहीं दी गई है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के डीजी ने कहा, '20 और खुराक खरीदी जा रही हैं. लेकिन संक्रमण के शुरुआती चरण में ही दवा देने की जरूरत है.'

बहल ने यह भी कहा कि निपाह में संक्रमित लोगों की मृत्यु दर बहुत अधिक है (40 से 70 प्रतिशत के बीच), जबकि कोविड में मृत्यु दर 2-3 प्रतिशत थी. उन्होंने जोर देकर कहा कि केरल में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा, सभी मरीज ‘इंडेक्स मरीज' (संक्रमण की पुष्टि वाले पहले मरीज) के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.

केरल में मामले क्यों सामने आ रहे हैं, इस पर बहल ने कहा, “हम नहीं जानते. 2018 में, हमने पाया कि केरल में प्रकोप चमगादड़ों से संबंधित था. हमें यकीन नहीं है कि संक्रमण चमगादड़ों से मनुष्यों में कैसे पहुंचा. कड़ी स्थापित नहीं हो सकी. इस बार फिर हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. बरसात के मौसम में ऐसा हमेशा होता है.”

उन्होंने कहा कि भारत के बाहर निपाह वायरस से संक्रमित 14 मरीजों को मोनोक्लोनल एंटीबॉडी दी गई है और वे सभी बच गए हैं. सुरक्षा स्थापित करने के लिए केवल चरण-1 का परीक्षण बाहर किया गया है. प्रभावशीलता परीक्षण नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि इसे केवल उन्हीं रोगियों को दिया जा सकता, जिनके इलाज के लिये कोई अधिकृत संतोषजनक उपचार विधि नहीं है.

उन्होंने कहा कि एंटीबॉडी का उपयोग करने का निर्णय हालांकि केरल सरकार के अलावा डॉक्टरों और रोगियों के परिवारों का भी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : "22 देश भारत से रुपये में व्यापार करने को तैयार": जी20 की कामयाबी पर वित्त मंत्री की 10 बड़ी बातें

ये भी पढ़ें : "भारत ने सभी मुद्दों पर सहमति हासिल की": G20 की कामयाबी पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: नतीजों का ऐलान..PM Modi के दोस्त Muslims? Kachehri | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article