भारतीय नौसेना की और बढ़ ताकत
नई दिल्ली:
भारतीय नौसेना के लिए बुधवार (कल) का दिन ऐतिहासिक रहा, ये इसलिए भी क्योंकि भारतीय नौसेना ने हाल ही में अपने बेड़े में शामिल की गई पनडुब्बी आईएनएस अरिघाट से 3,500 किलोमीटर की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया. के-4 मिसाइल का सफल परीक्षण भारत की दूसरी-स्ट्राइक क्षमता को प्रमाणित करेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नौसेना अब आगे भी कई मिसाइल प्रणाली के और परीक्षण करेगी.
भारतीय नौसेना के पास आईएनएस अरिहंत और अरिघाट भारतीय नौसेना के शस्त्रागार में दो परमाणु पनडुब्बियां है, जो बैलिस्टिक मिसाइलों को दागने की क्षमता रखती हैं. आपको बता दें कि अरिघाट को अगस्त में विशाखापत्तनम स्थित शिप बिल्डिंग सेंटर में शामिल किया गया था. इस तरह की तीसरी पनडुब्बी लॉन्च की गई है और अगले साल इसके शामिल होने की उम्मीद है.
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics | MVA में आई दरार? Waqf Bill पर क्या बोल गए Uddhav Thackeray? | City Centre