सीमा पार आतंकवाद के कारण भारत को भारी नुकसान उठाना पड़ा : UN में भारत

संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजदूत रुचिरा कंबोज ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना सुरक्षा परिषद में कहा कि ये आतंकवादी समूह सीमा पार से ड्रोन का उपयोग कर अवैध हथियारों की तस्करी करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजदूत रुचिरा कंबोज (फाइल फोटो).
संयुक्त राष्ट्र:

सीमा पार आतंकवाद के कारण भारत को होने वाले भारी नुकसान का जिक्र करते हुए संयुक्त राष्ट्र (संरा) में भारतीय राजदूत ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना सुरक्षा परिषद में कहा कि ये आतंकवादी समूह सीमा पार से ड्रोन का उपयोग कर अवैध हथियारों की तस्करी करते हैं.

संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने शुक्रवार को सुरक्षा परिषद में 'स्मॉल आर्म्स' पर खुली बहस में यह टिप्पणी की.

कंबोज ने कहा, 'कई दशकों तक आतंकवाद के संकट से जूझने के बाद भारत आतंकवादियों द्वारा छोटे हथियारों व गोला-बारूद की तस्करी के खतरे से भलीभांति अवगत हो चुका है.'

उन्होंने पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा, 'हमारी सीमाओं के रास्ते हथियारों की अवैध तस्करी के जरिए आतंकवादी समूह सीमा पार आतंकवाद और हिंसा को अंजाम देते हैं, जिससे हमें काफी नुकसान उठाना पड़ा है और अब इसमें ड्रोन का इस्तेमाल भी शामिल है.'

कंबोज ने कहा कि इन आतंकवादी संगठनों के पास हथियारों की मात्रा और उनकी गुणवत्ता में वृद्धि हमें बार-बार याद दिलाती है कि वे दूसरे देश के समर्थन के बिना अस्तित्व में रह ही नहीं सकते.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Shivraj Singh On Air India: महंगे हवाई सफर में सुधाओं का आभाव क्यों है? | Democrazy | NDTV India
Topics mentioned in this article