भारत ने तेज गति वाले UAV का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस परीक्षण के साथ भारत तीव्र गति मानवरहित विमान की तकनीक रखने वाले देशों के एक विशिष्ट समूह में शामिल हो गया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यूएवी की तकनीक को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने विकसित किया है.
नई दिल्ली:

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक स्वदेशी रूप से निर्मित तीव्र गति मानवरहित विमान (UAV) का सफल प्रायोगिक उड़ान परीक्षण किया गया. रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि इस तरह भारत ऐसी तकनीक रखने वाले देशों के एक विशिष्ट समूह में शामिल हो गया.

इस तकनीक को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित किया गया है. मंत्रालय ने कहा कि डीआरडीओ ने चित्रदुर्ग में वैमानिकी परीक्षण रेंज से स्वदेशी तीव्र गति मानवरहित विमान (यूएवी) का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रणाली के सफल उड़ान परीक्षण के लिए डीआरडीओ, सशस्त्र बलों और उद्योग को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि स्वदेशी रूप से ऐसी महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों के सफल विकास से सशस्त्र बल और मजबूत होंगे.

इस यूएवी को डीआरडीओ के वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान द्वारा विकसित किया गया है. मंत्रालय ने कहा कि इस यूएवी की पहली उड़ान जुलाई 2022 में प्रदर्शित की गई थी, इसके बाद दो घरेलू निर्मित प्रोटोटाइप का इस्तेमाल करके छह उड़ान परीक्षण किए गए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी
Topics mentioned in this article