भारत ने पंजाब, राजस्थान और जम्मू में पाकिस्तान के ड्रोन अटैक का बेहद मारक और मुंहतोड़ जवाब दिया है. सूत्रों के मुताबिक लाहौर और इस्लामाबाद भारतीय मिसाइलों की जद में हैं. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान का दिल कहे जाने वाले उसके दो शहरों पर सबसे जोरदार हमला किया है. इस हमले का अंदाज और गहराई क्या है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. पाकिस्तान से जिन तरह से उकसावे वाली हरकत की है, उस पर भारत अब मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. जम्मू में पाकिस्तान की तरफ से नागरिक इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की गई.
पाकिस्तान के ड्रोन अटैक के बाद भारत की ओर से भी जोरदार जवाबी कार्रवाई की गई है. भारत की ओर से पाकिस्तान की ओर से कई मिसाइलें दागी गई है. बताया जा रहा है कि भारत के जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में भारी तबाही हुई है. बताया जा रहा है कि भारत के टारगेट पर लाहौर और इस्लामाबाद तक है.
कराची, लाहौर, इस्लामाबाद में गरज रहीं भारत की मिसाइलें
भारत ने पाकिस्तान के पंजाब में उसके एयर वॉर्निंग सिस्टम (AWACS) सिस्टम को तबाह कर दिया है. पाकिस्तान के तीन बड़े शहर कराची, इस्लामाबाद और लाहौर भारत की जवाबी कार्रवाई का सामना कर रहे है. उसके सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक जिस तरह से पाकिस्तान ने भारत में जम्मू से लेकर राजस्थान और पंजाब में भारतीय शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की, उसके बाद भारत ने यह पलटवार किया है. इस बीच भारतीय सेना ने बिल्कुल साफ किया है कि पाकिस्तान की तरफ से हुए हमले की कोशिश में कोई नुकसान नहीं हुआ है.
ड्रोन-मिसाइल अटैक के बाद पाकिस्तान पर भारत की जवाबी कार्रवाई के पल-पल के अपडेट्स
भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान में भारी क्षति की बात सामने आई है.
भारत ने लाहौर, इस्लामाबाद सहित कई शहरों पर मिसाइलें दागी हैं.
पाकिस्तान के पंजाब में स्थित एयर वार्निंग कंट्रोल सिस्टम ( AWCR) को तबाह कर दिया है.
पाक पर भारत की इस जोरदार कार्रवाई में भारी नुकसान की बात सामने आई है.
- इससे पहले पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन-मिसाइल के जरिए जो हमले किए, उसे भारतीय डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया.
पाकिस्तान के फाइटर प्लेन F-16 और जेएफ 17 भी मार गिराए
पाकिस्तान के हाईटेक फाइटर जेट F-16 और जेएफ 17 को सेना ने मार गिराया है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा में पाकिस्तान के अत्याधुनिक लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया गया है. पाक के दो लड़ाकू विमान JF 17 को सेना ने एक दिन पहले भी मार गिराया था. आज एक और जेएफ-17 फाइटर जेट को मार गिराया गया.
कश्मीर में एलओसी पर हालात बेहद तनावपूर्ण
कश्मीर में एलओसी पर हालात बेहद तनावपूर्ण हैं. कश्मीर के श्रीनगर से हमारे रिपोर्टर मुकेश सेंगर के मुताबिक पूरा शहर ब्लैकआउट है. कुपवाड़ा, उरी और बारामूला में पाकिस्तान की तरफ लागतार फायरिंग की जा रही है. भारत की सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है. एलओसी के आसपास जितने भी शहर और कस्बे हैं, वहां लोगों को सुरक्षित स्थानों और बंकर में जाने को कहा गया है.
खबर अपडेट की जा रही है.
यह भी पढ़ें - भारत-पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात पर आज क्या कुछ हुआ, पढे़ं पूरा अपडेट