Operation Sindoor: भारत के एयरस्‍ट्राइक पर JP नड्डा का पाकिस्तान को सख्त संदेश – “छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं”

सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) की निगरानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  ने की. वह लगातार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सेना के वरिष्ठ अफसरों के संपर्क में थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India Airstrikes On Pakistan: इस ऑपरेशन के जरिए भारत ने एक बार फिर यह दिखाया है कि जब देश पर हमला होगा, तो जवाब भी करारा मिलेगा..
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक (India Airstrikes Pakistan) कर ‘ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) को अंजाम दिया. यह पहलगाम हमला 22 अप्रैल को हुआ था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. अब भारतीय सेना ने इस हमले का करारा जवाब दिया है.

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी कड़ी चेतावनी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) ने इस ऑपरेशन को लेकर सख्त शब्दों में कहा – “पहलगाम पर भारत का पैगाम – छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं.”

उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा है कि भारत की आत्मा पर हमला करने वालों को कड़ी सजा मिलेगी. भारत आतंकवाद को उसकी जड़ से उखाड़ फेंकने में सक्षम भी है और संकल्पबद्ध भी है. अब आतंकवाद का नासूर मिटा कर ही रहेंगे.”

आतंकी कैंपों पर टारगेटेड स्ट्राइक, आम लोगों को नुकसान नहीं

भारतीय सेना ने जो स्ट्राइक की, वो पूरी तरह टारगेटेड थी. सिर्फ उन्हीं ठिकानों को निशाना बनाया गया जहां से भारत पर हमले की साजिशें रची जाती थीं. सेना ने कहा कि पाकिस्तान की किसी आम या सैन्य शिविर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. यह ऑपरेशन नॉन-एस्केलेटरी यानी टकराव को बढ़ावा देने वाला नहीं था, बल्कि आतंकवाद को रोकने के मकसद से किया गया है.

पीएम मोदी खुद कर रहे थे ऑपरेशन की निगरानी

सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  ने की. वह लगातार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सेना के वरिष्ठ अफसरों के संपर्क में थे. सेना के प्रवक्ता ने बताया कि ऑपरेशन पूरी तरह सीमित, सटीक और सफल रहा.

Advertisement

हमला करने वालों को मिला जवाब

इस ऑपरेशन के जरिए भारत ने एक बार फिर यह दिखाया है कि जब देश पर हमला होगा, तो जवाब भी कड़ा और साफ होगा. पहलगाम हमले की जिम्मेदारी एक पाकिस्तानी आतंकी संगठन के प्रॉक्सी ग्रुप The Resistance Front ने ली थी. भारतीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार, ये हमले पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों की साजिश का हिस्सा थे.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार का समीकरण बदलेंगे Asaduddin Owaisi ? | Top News | Tejawashi Yadav