Covid 19 Cases in India: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,72,433 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही कोरोना केसों में 6.8 फीसदी उछाल दर्ज किया गया है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 167.87 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. वहीं भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 15,33,921 हैं. रिकवरी रेट अभी 95.14% है. देश में पॉजिटिविटी रेट 10.99% है.
पिछले 24 घंटे में 2,59,107 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. अब ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,97,70,414 हो गई है. अब तक 73.41 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1008 लोगों की जान गई है. वहीं अब कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 498,983 हो गया है. बता दें कि भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस से प्रभावित हैं.
Koo App#COVID19 Updates 167.87 cr vaccine doses have been administered so far India's Active caseload currently stands at 15,33,921 Active cases stand at 3.67% Recovery Rate currently at 95.14% Details: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1794929 #IndiaFightsCorona #LargestVaccinationDrive- PIB India (@PIB_India) 3 Feb 2022
अब Omicron का नया सब वैरिएंट आया सामने, बहुत तेजी से फैला रहा संक्रमण, 57 देशों में मिले मामले : WHO
दुनिया में अब तक 38 करोड़ 14 लाख से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 56 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. दुनिया के कई देशों के साथ-साथ भारत में भी कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमण के केस भी बढ़ रहे हैं. भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है.
Coronavirus India Updates: उत्तर प्रदेश में कोरोना से 22 की मौत, 5,052 नए मामले मिले
वहीं देश में कोरोना से बचाव को लेकर सरकार कोविड गाइडलाइंस का पालन करने को लेकर लगातार जागरूक कर रही है. लोगों को बताया जा रहा है कि वह भीड़ में जाने से बचें. साथ ही सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने करें. घर से बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर पहनें.
ये भी देखें-COVID-19 : कोरोना के मामलों में गिरावट, पर क्यों बढ़ रहे मौत के आंकड़े?