भारतीय छात्रा की मौत पर वीडियो में अमेरिकी पुलिस अधिकारी हंसता हुआ दिखा, भारत ने उठाए सवाल

अमेरिका के सिएटल में इस साल के शुरू में पुलिस के तेज़ रफ्तार गश्ती वाहन की टक्कर लगने से 23 वर्षीय भारतीय छात्रा की मौत हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पुलिस कार की चपेट में आने के बाद एक भारतीय छात्रा की मौत के बारे में मजाक...
नई दिल्‍ली:

भारत की 23 वर्षीय जाह्नवी कंडुला की अमेरिका में इस साल जनवरी महीने में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जांच में सामने आया कि जाह्नवी कंडुला को जिस कार ने टक्‍कर मारी, वो स्‍थानीय पुलिस की थी. भारत ने अमेरिका से अनुरोध किया है कि वह सिएटल पुलिसकर्मी के बॉडीकैम फुटेज की गहन जांच कराए. दरअसल, इसमें वह एक तेज रफ्तार पुलिस कार की चपेट में आने के बाद एक भारतीय छात्रा की मौत के बारे में मजाक कर रहा है. 

सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सड़क दुर्घटना में कंडुला की मौत की जांच के लिए स्‍थानीय पुलिस से की गई मांग के बारे में सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा, "हमने इस दुखद मामले में शामिल लोगों के खिलाफ गहन जांच और कार्रवाई के लिए सिएटल और वाशिंगटन के स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ वाशिंगटन डीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मामले को दृढ़ता से उठाया है. वाणिज्य दूतावास और दूतावास सभी संबंधित अधिकारियों के साथ इस मामले पर बारीकी से नजर रखना जारी रखेंगे."

120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी गाड़ी

जाह्नवी कंडुला की जनवरी में अधिकारी केविन डेव द्वारा चलाए जा रहे पुलिस वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी. सिएटल टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, ओवरडोज की सूचना मिलने पर वह लगभग 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. कंडुला नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी के सिएटल परिसर में मास्टर का छात्र था. अमेरिका के सिएटल में इस साल के शुरू में पुलिस के तेज़ रफ्तार गश्ती वाहन की टक्कर लगने से 23 वर्षीय भारतीय छात्रा की मौत हो गई थी. इस बीच, एक पुलिस अधिकारी के ‘बॉडीकैम' (शरीर पर लगे कैमरे) की फुटेज सामने आई है जिसमें वह छात्रा की मौत पर हंसता हुआ और मज़ाक उड़ता हुआ दिख रहा है. इसके बाद, भारत ने गहन जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मामले को अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष मज़बूती से उठाया है।

Advertisement

"घटना को लेकर वह कई बार हंसा..."

सिएटल पुलिस विभाग की ओर से सोमवार को ‘बॉडीकैम' फुटेज जारी की गई, जिसमें अधिकारी डेनियल ऑडेरर घातक घटना को लेकर हंसा था और डेव की गलती या आपराधिक जांच की जरूरत को खारिज कर दिया था. खबर पर टिप्प्णी करते हुए सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूत ने सड़क दुर्घटना में कंडुला की मौत होने की घटना से निपटने के तरीके को ‘बेहद परेशान' करने वाला बताया. फुटेज के मुताबिक, सिएटल पुलिस ऑफिसर्स गिल्ड का उपाध्यक्ष ऑडरर, गिल्ड के अध्यक्ष माइक सोलन के साथ फोन पर बात कर रहा था और घटना को लेकर वह कई बार हंसा.

Advertisement

पिछले महीने समीक्षा के लिए अभियोजकों को भेजी गई एक पुलिस जांच रिपोर्ट में कहा गया था कि डेव 74 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था, और टक्कर के बाद कंडुला 100 फुट से अधिक दूर जाकर गिरी थी. इस बीच, सिएटल में केटीटीएच रेडियो स्टेशन के अनुसार, ऑडरर ने कहा कि उसने यह टिप्पणी वकीलों का मजाक उड़ाने के लिए की थी. आंध्र प्रदेश की रहने वाली कंडुला सिएटल में नॉर्थ-ईस्टर्न यूनिवर्सिटी में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Explained: Trump की ताजपोशी से पहले क्यों मची होड़
Topics mentioned in this article