- गौतम अदाणी ने वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव से हालिया मुलाकात में निवेश योजना का खुलासा किया.
- उन्होंने इन्फ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा और एआई टेक्नोलोजी जैसे क्षेत्रों में निवेश की इच्छा जताई.
- महासचिव लाम ने भारत की आर्थिक तरक्की में अदाणी ग्रुप की उपलब्धियों और योगदान की सराहना की.
भारत का अदाणी ग्रुप वियतनाम में 10 अरब डॉलर (लगभग 83,000 करोड़ रुपये) का निवेश करने पर विचार कर रहा है. अदाणी ग्रुप के प्रमुख गौतम अदाणी ने वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव टो लाम के साथ हनोई में हालिया मुलाकात में यह खुलासा किया. वियतनाम के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
वियतनाम की बिजनेस ट्रिप पर गए अदाणी समूह के संस्थापक चेयरमैन गौतम अदाणी ने देश की दूरदर्शिता और राष्ट्रीय विकास की रणनीति की सराहना की. उन्होंने हाल के वर्षों में वियतनाम द्वारा हासिल की गई महत्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक प्रगति पर बधाई भी दी.
अदाणी ग्रुप के बारे में बताया
बैठक के दौरान गौतम अदाणी ने महासचिव लाम को अपने ग्रुप की वैश्विक क्षमताओं से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि अदाणी ग्रुप के पास भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बंदरगाहों, हवाई अड्डों, परिवहन, लॉजिस्टिक्स, ऊर्जा और डिजिटल टेक्नोलोजी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बड़े प्रोजेक्टों में निवेश और संचालन का व्यापक अनुभव है. उन्होंने भारत के सबसे बड़े बंदरगाह मुंद्रा पोर्ट का जिक्र किया. यह भी बताया कि अदाणी ग्रुप भारत का सबसे बड़ा एनर्जी प्रोवाइडर है.
इन क्षेत्रों में निवेश का इरादा
गौतम अदाणी ने महासचिव लाम को अदाणी ग्रुप की वियतनाम में चल रही गतिविधियों व दीर्घकालिक योजनाओं की जानकारी दी और 10 बिलियन डॉलर तक के रणनीतिक निवेश का वादा किया. उन्होंने बताया कि उनका यह निवेश वियतनाम की प्राथमिकताओं और अदाणी ग्रुप की क्षमताओं के अनुरूप होगा.
गौतम अदाणी ने अपने ग्रुप के वैश्विक अनुभव और क्षमता के आधार पर, वियतनाम के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में निवेश की इच्छा व्यक्त की. इनमें बुनियादी ढांचा, ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) जैसी उभरती टेक्नोलोजी के क्षेत्र शामिल हैं. उन्होंने वियतनाम में अदाणी ग्रुप के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनाने में महासचिव लाम की पार्टी और सरकार से लगातार समर्थन की उम्मीद जताई.
लाम ने ग्रुप की रणनीति को सराहा
जवाब में, महासचिव लाम ने हाल के वर्षों में भारत की आर्थिक तरक्की में अदाणी ग्रुप की महत्वपूर्ण उपलब्धियों और योगदान के लिए बधाई दी. उन्होंने वियतनाम में अदाणी ग्रुप की दीर्घकालिक निवेश रणनीति की सराहना की और इसे दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को गहरा बनाने का एक महत्वपूर्ण जरिया बताया.
वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता ने अदाणी ग्रुप को संबंधित मंत्रालयों और स्थानीय अधिकारियों से सीधे संवाद करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि साझेदारी की प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया जा सके और प्रस्तावित परियोजनाओं पर अमल में तेजी लाई जा सके.
'साझा प्रयास से देश का विकास करें'
उन्होंने कहा कि वियतनाम घरेलू और विदेशी निवेश वाली कंपनियों को हरसंभव अनुकूल माहौल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि ऐसी परियोजनाओं से देश को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय विकास में योगदान दिया जा सके.
महासचिव लाम ने 2016 से चल रही वियतनाम-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी में प्रगति पर संतोष जताया. उन्होंने अदाणी ग्रुप समेत दोनों देशों की कंपनियों से आग्रह किया कि वे आर्थिक, व्यापार और निवेश में सहयोग करते हुए साझा प्रयास से अपनी क्षमताओं का पूरा उपयोग करें.