Covid-19 Cases : डेली पॉजिटिविटी रेट 17 दिनों से 3 फीसदी के नीचे चल रही है.
नई दिल्ली:
India Coronavirus Updates : भारत में पिछले 24 घंटे में 45,892 नए COVID-19 केस दर्ज हुए हैं. इस अवधि में 817 मौतें हुई हैं. भारत का एक्टिव केसलोड 4,60,704 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों के बाद देश में कोरोनावायरस के कुल मामले 3,07,09,557 हो चुके हैं.
कोरोनावायरस के ताजा आंकडे़-
पिछले 24 घंटों में आए नए मामले- 45,892
24 घंटों में हुई मौतें- 817
अब तक हुई कुल मौतें- 4,05,028
एक दिन हुईं रिकवरी- 44,291
कुल रिकवरी- 2,98,43,825
रिकवरी रेट- 97.18%
एक्टिव केस- 4,60,704
कुल एक्टिव केस- 4,60,704
एक्टिव केसलोड- 1.50%
पॉजिटिविटी रेट- 2.42% (17 दिनों पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी के नीचे है)
कुल वैक्सीनेशन- 36,48,47,549
पिछले 24 घंटों में वैक्सीनेशन- 33,81,671
Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: निजी समारोह में विवाह के बंधन में बंधे Olympic Champion | Viral