भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 45,892 नए COVID-19 केस

India Coronavirus Updates : भारत में पिछले 24 घंटे में 45,892 नए COVID-19 केस दर्ज हुए हैं. भारत का एक्टिव केसलोड 4,60,704 पर पहुंच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Covid-19 Cases : डेली पॉजिटिविटी रेट 17 दिनों से 3 फीसदी के नीचे चल रही है.
नई दिल्ली:

India Coronavirus Updates : भारत में पिछले 24 घंटे में 45,892 नए COVID-19 केस दर्ज हुए हैं. इस अवधि में 817 मौतें हुई हैं. भारत का एक्टिव केसलोड 4,60,704 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों के बाद देश में कोरोनावायरस के कुल मामले 3,07,09,557 हो चुके हैं. 

कोरोनावायरस के ताजा आंकडे़- 

पिछले 24 घंटों में आए नए मामले- 45,892

24 घंटों में हुई मौतें- 817

अब तक हुई कुल मौतें- 4,05,028

एक दिन हुईं रिकवरी- 44,291

कुल रिकवरी- 2,98,43,825

रिकवरी रेट- 97.18%

एक्टिव केस- 4,60,704

कुल एक्टिव केस- 4,60,704

एक्टिव केसलोड- 1.50%

पॉजिटिविटी रेट- 2.42% (17 दिनों पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी के नीचे है)

कुल वैक्सीनेशन- 36,48,47,549

पिछले 24 घंटों में वैक्सीनेशन- 33,81,671

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में पाबंदियों का चौथा राउंड शुरू | GRAP-4 Imposed
Topics mentioned in this article