Coronavirus : भारत में कोरोना के 196 नए मामले दर्ज, दैनिक संक्रमण दर 0.56 प्रतिशत

Covid-19 India: बीते 24 घंटों के दौरान कुल 35,173 नमूनों की जांच की गई. मंत्रालय के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 फीसदी हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Covid Cases: चीन में बढ़ते कोरोना केस ने बढ़ाई भारत की चिंता
नयी दिल्ली:

Corona Cases Updates: देश में कोविड-19 के 196 नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,428 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अद्यतन आंकड़ों से यह जानकारी मिली. भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,77,302 हो गई है. सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक केरल द्वारा मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान किए जाने के दौरान दो और मौतों की पुष्टि किए जाने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,30,695 हो गया है.

मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 0.56 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहित संक्रमण दर 0.16 प्रतिशत थी. उसने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान कुल 35,173 नमूनों की जांच की गई. मंत्रालय के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 फीसदी हो गई है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में चार मामलों की वृद्धि दर्ज की गई.

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,43,179 हो गई है, जबकि कोविड-19 मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है. वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.05 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

ये भी पढ़ें : ऑडियो क्लिप में श्रद्धा वालकर से झगड़ते सुना गया आफताब पूनावाला को : पुलिस

ये भी पढ़ें : पंजाब में मार गिराया गया पाकिस्तानी ड्रोन, एक सप्ताह में तीसरी ऐसी घटना

Featured Video Of The Day
PM Modi Brazil Visit: G20 Summit के लिए ब्राजील पहुंचे PM मोदी, संस्कृत मंत्रों से हुआ स्वागत
Topics mentioned in this article