भारत में एक दिन में 92,596 नए COVID-19 केस दर्ज, पिछले 24 घंटे में 2,219 की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 92,596 नए मामले सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Coronavirus Live Update: कोरोना के सक्रिय मामले 12.31 लाख
नई दिल्ली:

भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 92,596 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 90 लाख से ज्यादा हो गई है. इसे कम मामले 3 अप्रैल 2021 को दर्ज किए गए थे. उस दिन 89 हजार 129 नए मरीज सामने आए थे. यह लगातार दूसरा दिन है जब संक्रमण की दर 5 फीसदी के नीचे दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण 4.67 फीसदी दर्ज की गई.  

वहीं अगर मृतकों की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों की अवधि में 2219 मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 3 लाख 53 हजार 528 हो गई है.  इसके अलावा संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या आज भी दैनिक मामलों से ज्यादा रही. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में एक लाख 62 हजार 662 लोग वायरस के प्रकोप से मुक्त होने में कामयाब रहे हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 2 करोड़ 75 लाख से ज्यादा हो गई है. 

देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 12 लाख 31 हजार 415 हो गई है. रिकवरी रेट जहां 94.55 फीसदी दर्ज किया गया तो मृत्यु दर गिरकर 1.22 फीसदी पर पहुंच गया है. ICMR के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,85,967 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 37,01,93,563 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर India Air Force का बड़ा बयान, कहा- ऑपरेशन अभी जारी है | India-Pakistan Tension