भारत में एक दिन में 91,702 नए COVID-19 केस दर्ज, पिछले 24 घंटे में 3,403 की मौत

देश में आज पिछले 24 घंटों में कोरोना के 91,702 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आकर 3403 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. आज आए नए मामलों के साथ देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,92,74,823 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
देश में आज 91,702 कोरोना के नए मामले सामने आए. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में आज पिछले 24 घंटों में कोरोना के 91,702 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आकर 3403 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. आज आए नए मामलों के साथ देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,92,74,823 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी कुल 11,21,671 कोरोना संक्रमित मरीज अपना इलाज करा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 134580 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं, बीते 24 घंटों में 32,74,672 लोगों ने टीकाकरण कराया है. अब तक देश में कुल 246085649 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. बीते 24 घंटों में 20,44,131 लोगों ने अपनी कोरोना की जांच कराई है. देश में कोरोना संक्रमित होने की मौजूदा दर 4.48 फीसद है. आज लगातार चौथे दिन भारत में कोरोना की सकारात्मकता दर 5 फीसद से नीचे दर्ज की गई है.

असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने अप्रवासी मुस्लिमों से कहा - जनसंख्या को नियंत्रित रखें

पश्चिम बंगाल में 5,274 मामले

पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 100 से कम रही और बृहस्पतिवार को 87 और संक्रमितों की मौत हुई. राज्य में संक्रमण के 5,274 और मामलों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले बढ़कर 14,48,104 हो गए, जबकि संक्रमण के कारण 87 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 16,642 हो गई है. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि उत्तर 24 परगना जिले और कोलकाता में 24-24 लोगों की मौत हुई. बुलिटेन में बताया गया कि 87 में से 55 लोगों की मौत पहले से ही किसी अन्य बीमारी की वजह से हुई हैं. उसमें बताया गया है कि 5,170 और मरीज संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14,16,743 पहुंच गई है. राज्य में 14,719 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं.

उत्तराखंड में 388 नए मामले 15 लोगों की मौत

उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 388 नए मामले आए हैं वहीं संक्रमण से और 15 लोगों की मौत हुई है. वहीं राज्य में ब्लैक फंगस से और छह लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 3,35,866 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अब तक प्रदेश में कुल 6,878 लोगों की महामारी से मौत हुई है. प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,641 हैं जबकि 3,16,621 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.

Advertisement

अभी टला नहीं कोरोना का खतरा, COVID नियमों में हीलाहवाली पर बिहार के CM ने लोगों को चेताया : 10 बातें

Advertisement

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,424 नए मामले

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,424 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,58,565 हो गई जबकि 194 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 10,631 तक पहुंच गई है. राज्य में आज 17,994 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 25,42,242 हो गई है. 

Advertisement

झारखंड में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 5076 हुई

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है वहीं संक्रमण के 302 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 3,42,481 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से 5,076 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. वहीं 3,32,622 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. राज्य में फिलहाल 4,783 मरीज उपचाराधीन हैं. बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 45,715 नमूनों की जांच की गयी.

Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12,207 नए मामले, 393 की मौत

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 12,207 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 393 लोगों की मौत हुई. इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 58,76,087 हो गई और मरने वालों की संख्या 1,03,748 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार को आए मामले बीते तीन दिन में रिपोर्ट हुए मामलों की तुलना में थोड़े ज्यादा है. पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के दैनिक मामले घटकर करीब 10,000 रह गए थे. इस साल नौ मार्च को राज्य में 9927 मामले आए थे.

Featured Video Of The Day
Abu Ghraib Torture Story: रूह कंपाने वाला Torture, 20 साल बाद हुआ इंसाफ! हुआ क्या था इराकी जेल में?
Topics mentioned in this article