भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,350 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह संख्या रविवार की तुलना में 5.5 फीसदी कम है. इसके साथ ही इस दौरान 7,973 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं. कोरोना वायरस को अब तक कुल 3,41,30,768 लोग मात दे चुके हैं. रिकवरी रेट भारत में अभी 98.37% है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में अभी 91,456 सक्रिय मरीज हैं, यह संख्या पिछले 561 दिनों में सबसे कम है. एक्टिव मामलों की संख्या कुल मामलों की तुलना में 1फीसद से भी कम रह गई है, जो कि 0.26 फीसदी पर है. यह भी मार्च 2020 के बाद सबसे कम है.
वहीं, पिछले 24 घंटे में 202 लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाई है.
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा को हुआ कोरोना, उप राष्ट्रपति को दी जिम्मेदारियां
Koo App#COVID19 अपडेट ▪️राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 133.17 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं ▪️भारत में वर्तमान में 91,456 सक्रिय मामले,561 दिनों में सबसे कम मामले ▪️सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं विवरणः https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1780760 #IndiaFightsCorona- पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) 13 Dec 2021
बता दें, भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. भारत में अब तक कुल 38 मरीज सामने आ चुके हैं, रविवार को केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में ओमीक्रोन के एक-एक मामले की पुष्टि हुई. तीनों जगहों पर वायरस के इस नए स्वरूप का पहला मामला सामने आया है. इसके अलावा, महाराष्ट्र और कर्नाटक में ओमीक्रोन का एक-एक और मरीज मिले हैं. रविवार को दर्ज किए गए सभी मामलों में मरीजों ने विदेश यात्रा की थी.