India Coronavirus Updates : भारत में मंगलवार यानी 15 जून, 2021 की सुबह तक पिछले 24 घंटे में 60,471 नए COVID-19 केस दर्ज हुए हैं. वहीं इस अवधि में 2,726 लोगों की मौत हुई है. पिछले कई हफ्तों से लगातार भारत में कोरोना के मामलों में लगातार कमी दर्ज हो रही है. दूसरी लहर की पीक में यानी मई की शुरुआत में रोजाना दर्ज होने वाले मामले 4 लाख के पार हो चुके थे, जो अब 60,000 के करीब आ गए हैं. पिछले हफ्ते कुछ राज्यों ने अपने यहां हुई मौतों के आंकड़ों को संशोधित किया है, जिसके बाद मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई थी. (Covid-19 पर लाइव अपडेट्स यहां देखें)
31 मार्च के बाद आए सबसे कम मामले
मंगलवार की सुबह तक एक दिन में जितने मामले आए हैं, वो 31 मार्च, 2021 के बाद सबसे कम हैं. यानी देश में पिछले 76 दिनों बाद एक दिन में कोविड-19 के सबसे कम नए मामले दर्ज हुए हैं. 31 मार्च को एक दिन में 53,480 नए केस दर्ज हुए थे.
कोविड-19 के ताजा आंकड़े-
एक दिन में दर्ज हुए नए मामले : 60,471
एक दिन में मौतें : 2,726
देश में कोविड-19 के कुल केस : 2,95,70,881
अब तक कोविड-19 से कुल मौतें : 3,77,031
कुल एक्टिव केस : 9,13,378
24 घंटे में रिकवरी : 1,17,525
अब तक की कुल रिकवरी : 2,82,80,472
24 घंटे में वैक्सीनेशन : 39,27,154
कुल वैक्सीनेशन : 25,90,44,072
24 घंटों में टेस्ट : 17,51,358
पॉजिटिविटी रेट : 3.45%
ऐसा लगातार आठवां दिन है, जब भारत में कोविड की पॉजिटिविटी रेट 5% के नीचे बनी हुई है.