भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 6.8 फीसदी कमी

पिछले 24 घंटे में 37,127 लोग कोरोना से ठीक हुए जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,24,84,159 हो गई है. वीकली पोजिविटी रेट 2.07% है जो कि पिछले 81 दिनों से 3% से नीचे है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,404  नए केस सामने आए
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 6.8 फीसदी कमी आई है और 339 लोगों की मौत हुई. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,404  नए केस सामने आए. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 3,62,207 है. रिकवरी रेट 97.58% पर है.  पिछले 24 घंटे में 37,127 लोग कोरोना से ठीक हुए जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,24,84,159 हो गई है. वीकली पोजिविटी रेट 2.07% है जो कि पिछले 81 दिनों से 3% से नीचे है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 1.78% पर है जो कि पिछले 15 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में   78,66,950 वैक्सीनेशन हुआ. वहीं अब तक कुल  75,22,38,324 टीकाकरण हो चुका है.

दिसंबर तक देश की 43 फीसदी आबादी का टीकाकरण

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को कहा कि इस साल जनवरी में राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत के बाद से भारत में 75 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं. इसी रफ्तार से अगर डोज लगती रही तो दिसंबर तक देश की 43 फीसदी आबादी को टीकाकरण हो सकता है. महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए भारत साल के अंत तक 60 फीसदी आबादी को टीके की दोनों खुराक लगाना चाहता है. 

लगातार छठे दिन दिल्ली में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण फिलहाल काबू में नजर आ रहा है. सोमवार को लगातार छठे दिन इस जानलेवा वायरस से किसी भी मरीज की जान नहीं गई और यहां मृतकों की कुल संख्या 25,083 पर स्थ‍िर बनी हुई है. वहीं पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 17 नए मामले सामने आए. यहां सक्रीय मरीजों की संख्या 377 हो गई है जबकि अब तक सामने आए कुल मामलें की संख्या 14,38,250 है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Atishi का BJP पर निशाना, Bus Marshals की नियुक्ति पर क्या बोली?
Topics mentioned in this article