भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए 45,951 नए COVID-19 केस, 817 की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के 45,951 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 817 मरीजों की मौत संक्रमण के कारण हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5.37 लाख हुई
नई दिल्ली:

भारत में कोविड के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के 45,951 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 817 मरीजों की मौत संक्रमण के कारण हुई है. मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह सात बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 33.28 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 36,51,983 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है. देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5 लाख 37 हजार 064 हो गई है जोकि कुल मामलों का 1.77 फीसदी है. वहीं पिछले 24 घंटों में 60,729 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे हैं. यह लगातार 48वां दिन है जब संक्रमण से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या रही है. 

केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार रिकवरी रेट सुधार के साथ 96.92 फीसदी पर पहुंच गया है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर पांच फीसदी के नीचे बरकरार है, अब 2.69 फीसदी हो गई है, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.34 फीसदी पर पहुंच गया है, यह लगातार 23वां दिन है जब यह पांच फीसदी के नीचे है. कोरोना जांच की रफ्तार भी तेज हो गई है और अब तक देश में 41.01 टेस्ट किए जा चुके हैं. ॉ

अब अगर कुल आंकड़ों की बात करें तो देश में अब तक कुल 3 करोड़ 3 लाख 62 हजार 848 लोग इस वायरस के चपेट में आ चुके हैं. जिसमें से 2 करोड़ 94 लाख 27 हजार 330 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि 3 लाख 98 हजार 454 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं पांच लाख 37 हजार 64 मरीजों का इलाज चल रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohammed Shami Energy Drink Controversy: शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने पर क्या बोले भाई | NDTV India