भारत में 215 दिन में सबसे कम, 18,132 नए COVID-19 केस हुए दर्ज

रिकवरी रेट 98 प्रतिशत पर है जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ऊंची है. भारत में सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 2,27,347 है जो कि पिछले 209 दिनों में सबसे कम है.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार हो रहे हैं कम
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (COVID-19) 18,132 नए केस सामने आए, जो कि 215 दिनों में सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में 21,563 लोग कोरोना से ठीक हुए, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,32,93,478 है. रिकवरी रेट 98.00 प्रतिशत पर है जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ऊंची है. भारत में सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 2,27,347 है जो कि पिछले 209 दिनों में सबसे कम है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.53 प्रतिशत है जो कि 108 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.75% है जो कि पिछले 42 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 193 लोगों की मौत हुई.  वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में  46,57,679 टीकाकरण हुआ. अब तक कुल 95,19,84,373 वैक्सीनेशन हो चुका है.

दिल्ली : 29 नए केस आए सामने
देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक- कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में एक और मरीज की मौत हो गई है. इसके बाद यहां कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 25,089 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 29 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.05 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की बात करें तो इनकी संख्या 347, जिनमें से होम आइसोलेशन में 97 हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.

प.बंगाल में कोविड-19 के 760 नए मामले आए सामने
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 760 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर रविवार को 15,76,337 हो गए, जबकि 11 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 18,905 हो गई. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में 7,649 मरीज कोरोना वायरस का इलाज करा रहे हैं और 15,49,783 संक्रमण मुक्त हो गए हैं। इनमें से 734 लोग शनिवार को इस बीमारी से स्वस्थ हुए. पश्चिम बंगाल में अभी तक कोविड-19 के लिए कुल 1,85,07,359 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य में 6.41 करोड़ लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले ली है.

Advertisement

गुजरात में 18 नए केस आए सामने
गुजरात में रविवार को 18 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,26,141 पर पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से किसी की मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 10,086 पर बनी हुई है. उसने एक विज्ञप्ति में बताया कि रविवार को 17 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी जिससे संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 8,15,872 पर पहुंच गई है. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 183 है और इनमें से पांच मरीजों की हालत गंभीर है. गुजरात में रविवार को 8.58 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई. इसके साथ ही राज्य में प्रशासन ने अभी तक टीके की 6.50 करोड़ से अधिक खुराक दे दी है. विभाग ने बताया कि जिले के आधार पर अहमदाबाद और सूरत में कोविड-19 के छह नए मामले आए, वलसाड में चार और वडोदरा में दो नए मामले आए.
अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नागर हवेली, दमन और दीव में संक्रमण का कोई नया मामला न आने से महामारी के मामलों की संख्या 10,644 पर बनी हुई है। केंद्र शासित प्रदेश में दो उपचाराधीन मरीज है. गुजरात में कोविड-19 के आंकड़ें इस प्रकार हैं : संक्रमण के मामले 8,26,141, नए मामले 18, मृतकों की संख्या 10,086, संक्रमण मुक्त लोग 8,15,872 और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 183 रही.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News April 16: US China Tariff War - चीन का Boeing Jet की डिलीवरी लेने से इनकार
Topics mentioned in this article