भारत में पिछले 24 घंटे में 16,862 नए COVID-19 केस, कल से 11.2 फीसदी कम

पिछले 24 घंटे में 19,391 लोग कोरोना से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 3,33,82,100 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
देश में पिछले 24 घंटे में 16,862 नए कोरोना केस सामने आए
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में 16,862 नए कोरोना केस (Covid-19) सामने आए और 379 लोगों की मौत हुई. रिकवरी रेट फिलहाल 98.07% है जो कि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 19,391 लोग कोरोना से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 3,33,82,100 हो गई है. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 2,03,678 है जो कि पिछले 216 दिनों में सबसे कम है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.42% है जो कि पिछले 112 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.43% है जो कि पिछले 46 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है.  पिछले 24 घंटे में 30,26,483 टीकाकरण हुआ. अब तक 97.14 करोड़ टीकाकरण हो चुका है.

मिजोरम में कोरोना के मामलों में कमी नहीं
बता दें कि पूर्वोत्‍तर के राज्‍य मिजोरम में कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है. बृहस्पतिवार को राज्‍य में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,028 नए मामले सामने आए तथा तीन और रोगियों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.उन्होंने कहा कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 14,036 है. नए रोगियों में 207 बच्चे शामिल हैं. अधिकारी ने कहा कि राज्य में अब तक 1,09,818 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. 370 रोगियों की मौत हो चुकी है. दैनिक संक्रमण की 12.81 प्रतिशत है. बुधवार को राज्‍य में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,224 और मंगलवार को 1,430 नए मामले सामने आए थे.आइजोल जिले में सबसे अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं. 

गोवा में कोरोना के 68 नए केस आए सामने
गोवा में कोरोना के 68 नए मामले सामने आए हैं जिससे गुरुवार तक मामलों की कुल संख्या 1,77,356 हो गई है, जबकि दो और मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि दो और लोगों की कोरोना वायरस से मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 3,335 हो गई है.उन्होंने बताया कि राज्य में 39 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ अब तक 1,73,342 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं. गोवा में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 679 है.

Featured Video Of The Day
Top Headlines April 8: Trump Tariff | Delhi Weather Today |Waqf Bill In SC | Rahul Gandhi Bihar News
Topics mentioned in this article