भारत में पिछले 24 घंटे में 13,058 नए COVID-19 केस, कल से लगभग चार फीसदी कम

New Coronavirus Cases: भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या  1,83,118 हो जो कि पिछले 227 दिनों में सबसे कम है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.36% है जो कि पिछले 116 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Covid-19 Cases Updates: देश में कोरोना वायरस के मामले धीरे-धीरे हो रहे हैं कम
नई दिल्ली:

Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 13,058 नए केस सामने आए हैं और 164 लोगों की मौत हुई है. ये 231 दिनों में सबसे कम हैं.  रिकवरी रेट भी वर्तमान में 98.14 प्रतिशत है, जो कि मार्च 2020 से सबसे ऊंची बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में 19,470 लोग कोरोना से ठीक हुए जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,34,58,801 हो गई है.  भारत में सक्रिय मामलों की संख्या  1,83,118 हो जो कि पिछले 227 दिनों में सबसे कम है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.36% है जो कि पिछले 116 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.11% है जो कि पिछले 50 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में 87,41,160 वैक्सीनेशन हुआ है. अब तक कुल  98,67,69,411 टीकाकरण हो चुका है. 

दिल्ली में कोरोना के 15 नए मामले आए सामने
बता दें कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस  संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए और संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. यह लगातार आठवां दिन है जब दिल्ली में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं, संक्रमण दर 0.03 फीसदी रही. आंकड़ों के अनुसार, इस महीने दिल्ली में संक्रमण से अब तक दो मरीजों की मौत हुई है. एक मरीज की दो अक्टूबर को और एक अन्य की 10 अक्टूबर को मौत हुई थी. शहर में अब तक संक्रमण से 25,089 मरीजों की मौत हो चुकी है. 


मुंबई : प्रतिबंधों में रियायत देती जा रही है सरकार

उधर, कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के साथ ही महाराष्‍ट्र सरकार ने प्रतिबंधों को लेकर रियायत देनी शुरू कर दी है. राज्‍य में वाटर राइडिंग को छोड़कर Amusement Parks शुरू करने की इजाजत दे दी गई है. न्‍यूज एजेंसी ANI के अनुसार, इसके साथ ही रेस्‍टोरेंट के समय में भी इजाफा किया गया है.मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई में राज्‍य की कोविड टॉस्‍क फोर्स की बैठक में यह फैसला किया गया. हालांकि Amusement park में वाटर राइड की गतिविधियां  अभी भी बंद रहेंगी.गौरतलब है कि कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद रविवार यानी 17 अक्‍टूबर को मुंबई में पहली बार 24 घंटे में किसी भी कोविड-19 मरीज की मौत नहीं हुई. महामारी के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक रहे मुंबई में एक दिन में 367 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025 Breaking: MI vs RCB Match में मुंबई को हराकर बेंगलुरु ने दर्ज की शानदार जीत | Virat Kohli
Topics mentioned in this article