भारत में पिछले 24 घंटे में 12,514 नए COVID-19 केस, कल से 2.46 प्रतिशत कम

देश में रिकवरी रेट यानी संक्रमण मुक्त होने की दर 98.20 फीसदी है. पिछले 24 घंटों के दौरान 12,718 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,36,68,560 लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हुए हैं. 

Advertisement
Read Time: 10 mins
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. देशभर में पिछले 24 घंटे में 12,514 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए, जो कल की तुलना में 2.46 प्रतिशत कम हैं. रविवार को 12,830 केस रिपोर्ट हुए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान 251 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते जान गई है. अब तक 4,58,437 लोग घातक वायरस के प्रकोप के चलते जान गंवा चुके हैं.    

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट यानी संक्रमण मुक्त होने की दर 98.20 फीसदी है. पिछले 24 घंटों के दौरान 12,718 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,36,68,560 लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हुए हैं. 

Advertisement

एक्विट केस कुल मामलों का 0.46 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. संख्या के आधार पर बात करें तो देश में फिलहाल 1,58,817 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. यह 248 दिनों का सबसे कम आंकड़ा है.

देश में दैनिक संक्रमण दर 1.42 फीसद है, जो पिछले 28 दिनों से 2 प्रतिशत के नीचे बरकरार है. वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 1.17 प्रतिशत है. यह पिछले 38 दिनों से 2 फीसदी के नीचे है.

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत, अब तक लोगों को कोरोना वैक्सीन की 106.3 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं, जिसमें बीते 24 घंटे में दिए गए 12,77,542 डोज भी शामिल है. 

वीडियो: दिल्‍ली में सभी कक्षाओं के स्‍कूल खुले, ऑफलाइन क्‍लास के लिए नहीं किया जाएगा मजबूर

Advertisement
Featured Video Of The Day
NEET Paper Leak विवाद पर मोदी सरकार के पक्ष में उतरे एचडी देवगौड़
Topics mentioned in this article