भारत में पिछले 24 घंटे में 10,229 नए COVID-19 केस, कल से 9.2 प्रतिशत कम

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 11,926 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 33,849,785 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना से अब तक 463,655 लोगों की मौत हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
देश में कोरोना के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे हैं...
नई दिल्ली:

देश में कोरोना (Coronavirus) के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 10,229 नए केस सामने आए और 125 लोगों की मौत हुई. कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 34,447,536 हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 11,926 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 33,849,785 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना से अब तक 463,655 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 30,20,119 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,12,34,30,478 वैक्सीनेशन हो चुका है. कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 1,34,096 है जो कि पिछले 523 दिनों में सबसे कम है. रिकवरी रेट 98.26% है जो कि पिछले मार्च से सबसे ज्यादा है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.12% है जो कि पिछले 42 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट 0.99% है जो कि पिछले 52 दिनों से 0.99% है.

गुजरात : तीन साल के जुड़वां बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्य कोरोना संक्रमित

 गुजरात के सूरत शहर में तीन साल के जुड़वां बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि 67 वर्षीय व्यक्ति, उसके बेटे और बहू सहित परिवार के तीन वयस्क सदस्यों का कोविड ​​​​-19 रोधी टीकाकरण पूरा हो चुका है.सूरत नगर निगम के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी पी एच उमरीगर ने ''पीटीआई-भाषा'' को बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति सबसे पहले महाराष्ट्र के पुणे के दौरे पर गए थे. इसके बाद वह वापस सूरत लौटे, जिसके बाद जुड़वां बच्चों समेत परिवार के सभी पांच सदस्य एक दिन के लिये महाबलेश्वर गए. उन्होंने कहा कि वापस लौटने के बाद, बुजुर्ग में वायरल संक्रमण के हल्के लक्षण दिखाई दिए और 12 नवंबर को वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. अधिकारी ने कहा कि इस दौरान परिवार के चार अन्य सदस्य भी संक्रमित पाए गए। उन सभी में हल्के लक्षण हैं और वह घर में पृथकवास में रहकर ठीक हो रहे हैं.


महाराष्ट्र में 856, जम्मू-कश्मीर में 174 नए मामले आए सामने
कोविड-19 के रविवार को महाराष्ट्र में 956, जम्मू-कश्मीर में 174, तेलंगाना में 105 और गोवा में 18 नए मामले सामने आए. तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 105 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6.73 लाख हो गई. वहीं, जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 174 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,34,180 हो गई. वहीं दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,450 हो गई. (इनपुट्स भाषा से भी)
 

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Pahalgam Attack के चलते Pakistan के Defence Minister ने दी Nuclear Attack की धमकी
Topics mentioned in this article