भारत में पिछले 24 घंटे में 10,126 नए COVID-19 केस, कल से 11.6 प्रतिशत कम

Coronavirus New Cases: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 11,982 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 33, 775,086 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.  अब तक कुल 461,389 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Covid-19 Cases in Last 24 hrs: देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं...
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में COVID-19 10,126 नए केस सामने आए और 332 लोगों की मौत हुई. कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34, 377,113 हो गई है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो यह 140,638 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 11,982 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 33, 775,086 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.  अब तक कुल 461,389 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 59,08,440 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,09,08,16,356 वैक्सीनेशन हो चुका है.  रिकवरी रेट 98.25 प्रतिशत है जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. डेली पोजिटिविटी रेट 0.93% है जो कि पिछले 36 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.25 प्रतिशत है जो कि पिछले 46 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है.

अमेरिका ने कोविड-19 संबंधी यात्रा प्रतिबंधों को हटाया

अमेरिका ने मेक्सिको, कनाडा और यूरोप के कई अन्‍य देशों से यात्रा पर से प्रतिबंध हटा लिया है. नए नियमों के तहत इन देशों से वही लोग यात्रा कर सकेंगे जो कि कोविड-19 रोधी टीकों की पूर्ण खुराक ले चुके हैं. 

दिल्ली में लगातार 17वें दिन कोरोना से मौत नहीं
बता दें कि देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना को लेकर हालात में लगातार सुधार आ रहा है. सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक- पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में 25 नए केस दर्ज हुए जबकि लगातार 17वें दिन कोरोना संक्रमण के कारण एक भी मौत नहीं हुई. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा इस समय 25,091 है  जबकि  कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी है. दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 342 है,इसमें से 165 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.023 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. 

15 नवंबर से शत प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे शिक्षण संस्थान
वहीं राजस्थान सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण मामलों में निरंतर गिरावट को देखते हुए विश्वविद्यालय, कॉलेज, स्कूल और कोचिंग संस्थानों में नियमित शिक्षण गतिविधियों को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ सोमवार 15 नवंबर से संचालित करने की अनुमति दे दी है. वर्तमान में नियमित कक्षाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित की जा रही है. गृह विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार शैक्षणिक गतिविधियां 100 प्रतिशत क्षमता के साथ सोमवार 15 नवंबर से संचालित की जा सकेंगी. इसमें कहा गया कि राज्य के समस्त सरकारी / निजी विश्वविद्यालय /महाविद्यालय / विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 वीं तक) की नियमित शिक्षण गतिविधयों का संचालन 100 प्रतिशत क्षमता के साथ किया जा सकेगा. समस्त कोचिंग संस्थान अपने शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाफ के पूर्ण टीकाकरण की अनिवार्यता की शर्त के साथ 15 नवंबर सोमवार से शत प्रतिशत के साथ संचालित हो सकेंगे. राज्य में सोमवार को कोरोना संक्रमण के चार मरीज मिले और राज्य में कुल 42 लोगों का संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है.

(इनपुट्स भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
Top News: Navratri First Day | New GST Rates | Unnao Protest | Thar Accident | IND Vs PAK | NDTV
Topics mentioned in this article