देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,767 हुई

बता दें कि इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,37,249 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 219.92 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
नयी दिल्ली:

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 291 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,72,638 हो गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,767 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, केरल द्वारा संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में दो मामले जोड़े गए हैं. इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,622 हो गई है.

मंत्रालय के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 98.80 फीसदी हो गई है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 88 मामलों की कमी दर्ज की गई.

इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,37,249 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 219.92 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या सात अगस्त 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख तथा 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे.

Advertisement

देश में पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी, इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

Advertisement

गोला प्रशांत

प्रशांत

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ना'पाक' साजिश | X-RAY Report With Manogya Loiwal
Topics mentioned in this article