Covid-19 Updates : देशभर में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में सामने आए 13,216 नए केस

Covid in India : पिछले 24 घंटे में 13,216 नए केस दर्ज किए गए. जो शुक्रवार के मुकाबले 2.9% ज्यादा हैं. बीते 24 घंटे में कुल 8,148 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे देशभर में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,26,90,845 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Corona in India : कोरोना के मामलों में हुई बढ़ोतरी
नई दिल्ली:

Coronavirus Updates : पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती दिख रही है. पिछले 24 घंटे में 13,216 नए केस दर्ज किए गए. जो शुक्रवार के मुकाबले 2.9% ज्यादा हैं. देश में रिकवरी रेट 98.63% पर पहुंच चुका है. पिछले 24 घंटे में कुल 8,148 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे देशभर में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,26,90,845 हो गई है.

भारत में कोरोना के कुल 68,108 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 5,045 एक्टिव केस बढ़े हैं. 24 घंटे में कुल 5,19,903 सैंपल का टेस्ट किया गया. जिसके बाद भारत में कोरोना के कुल परीक्षण का आकंड़ा 85.73 करोड़ पर पहुंच चुका है. जबकि राष्ट्रव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत अब तक 192 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.

देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

VIDEO: "लोकतांत्रिक मर्यादा बनाए रखें" : अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर वरुण गांधी

Featured Video Of The Day
Anmol Bishnoi Arrested: Baba Siddique Murder Case के आरोपी America की पुलिस के हत्थे चढ़ा