भारत को रूस से कोरोना की वैक्सीन Sputnik V की पहली खेप मिली

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के मुताबिक भारत को शनिवार को हैदराबाद में रूस से स्पूतनिक वी वैक्सीन की पहली खेप मिली

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
रूस से स्पूतनिक वी वैक्सीन की पहली खेप हैदराबाद पहुंच गई है.
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना (Coronavirus) महामारी को मात देने के लिए रूस (Russia) निर्मित कोरोना की पहली वैक्सीन (Vaccine) स्पूतनिक वी (Sputnik V) का पहला बैच आज हैदराबाद आ गया है. भारत में आज से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके लगने शुरू हो गए हैं. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क (CBIC) बोर्ड के मुताबिक भारत को शनिवार को रूस से स्पूतनिक वी वैक्सीन की पहली खेप मिली. सीबीआईसी ने एक ट्वीट में कहा कि हैदराबाद सीमा शुल्क ने रूस से आयातित कोविड-19 वैक्सीन की खेप की निकासी की प्रक्रिया तेजी से निपटाई. 

सीबीआईसी ने ट्वीट किया, ‘‘हैदराबाद सीमा शुल्क ने रूस से आयातित स्पूतनिक वी वैक्सीन को शीघ्र निकासी की सुविधा दी.'' इस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट में कहा, ‘‘हैदराबाद सीमा शुल्क, समय पर समुचित कार्य. वक्त की मांग है ये.'' 

सरकार ने पिछले महीने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप को रोकने के लिए आयातित टीकों के आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी थी और उनके आयात पर सीमा शुल्क को माफ कर दिया था. सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के टीकाकरण की अनुमति भी दी है. 

Advertisement

रूस ने 11 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस की वैक्सीन स्पूतनिक वी को मंजूरी दी थी. इसके बाद सितंबर में डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) ने स्पूतनिक वी के चिकित्सकीय परीक्षण के लिए एक समझौता किया था. डॉ रेड्डीज को रूसी वैक्सीन के नियंत्रित आपातकालिक उपयोग की अनुमति पहले ही मिल चुकी है. 

Advertisement

शनिवार को भारत में कोविड19 संक्रमण के 4.01 लाख नए मामले सामने आए जो एक रिकार्ड है. इसके साथ 3,523 लोगों की कोराना से मौत की भी सूचना है.

Advertisement

VIDEO: रूसी कोरोना वैक्सीन भारत पहुंची

Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: डोनाल्ड ट्रंप की Crypto मार्केट में धमाकेदार एंट्री, Meme Coin में उछाल
Topics mentioned in this article