उड़ी नींद, खोया चैन...भारतीय सेना को मिला फ्री हैंड तो खौफ में पाकिस्तान, अब क्या करेगा

सेना को खुली छूट देने से ये साफ है भारत जल्द ही पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) के गुनाहगारों को सज़ा देगा. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा. ये तो साफ है कि ये हमला उरी या बालकोट की तरह नहीं होगा. क्यों कि  पाकिस्तान इसके लिये पहले से तैयार है. दुश्मन अब क्या करेगा, डिटेल में जाने.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

भारत के एक्शन से बौखलाए पाकिस्तान के पास क्या रास्ता.

नई दिल्ली:

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के तार पाकिस्तान से जुड़ने के बाद भारत की तरफ से ताबड़तोड़ कार्रवाई और फाइनल ऐक्शन प्लान बनाने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने आतंक के खिलाफ फाइनल प्रहार के लिए तीनों सेनाओं को फ्री हैंड दे दिया. पीएम चार अलग-अलग मंचों पर गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कह चुके हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस अनिल चौहान, एनएसए अजित डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों से वे लगातार अपडेट ले रहे हैं. बैठकें कर रहे हैं. आतंकी हमले के बाद बुधवार को दूसरी बार कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्यॉरिटी (CCS) की बैठक हुई.  माना जा रहा है कि इसमें भारत के ऐक्शन का ब्लूप्रिंट फाइनल हो गया है. आतंकियों के आकाओं पर भारत का फाइनल प्रहार अब तय माना जा रहा है. सरकार से खुली छूट मिलने के बाद सेना भी जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है. तरीका क्या होगा, इसके टारगेट क्या क्या रहेंगे और इसकी टाइमिंग क्या रहेगी, यह वक्त ही बताएगा. 

ये भी पढ़ें -कब, कहां, कैसे वार... PM मोदी ने सेना को दे दिया 'फ्री हैंड', जरा सिग्नल समझिए

 सेना को खुली छूट, एक्शन पर सबकी नजर

सेना को खुली छूट देने से ये साफ है कि भारत जल्द ही पहलगाम हमले के गुनाहगारों को सजा देगा. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा. यह ऐक्शन दिखने लायक होगा. ये तो साफ है कि ये हमला उरी या बालकोट की तरह नहीं होगा. क्योंकि  पाकिस्तान इसके लिए पहले से तैयार है. यह कार्रवाई कुछ अलग तरह की होगी. जब भी एक्शन होगा सभी को इसके बारे में पता चलेगा. कुछ भी लोगों की नजर से नहीं छिपेगा. ऐसे में सवाल ये है कि बौखलाया पाकिस्तान इससे निपटने के लिए क्या-क्या कदम उठा रहा है और उसकी रणनीति क्या होगी.  

Advertisement

क्या करेगा भारत से खौफजदा पाकिस्तान?

  • अफगनिस्तान बॉर्डर में पाक सेना के करीब दो कोर तैनात हैं. अब इन सैनिकों को पीओके में तैनात किया जा रहा है. भारत की ओर से पीओके को लेकर इतनी बातें कही गई हैं इससे पाक काफी डरा हुआ है. वह पीओके को अभेद किला बनाने में जुटा हैं.
  • पाक के वायुसेना के विमान लगातार पीओके में फ्लाई कर रहे हैं. पाक के एफ़ 16 कॉम्बैट पेट्रोलिंग कर रहे हैं ताकि वायुसेना के किसी भी हमले का पाकिस्तान जवाब दे सकें .
  • पाकिस्तान चाहकर भी बलूचिस्तान से अपने सैनिकों को नहीं हटा पा रहा है, क्योंकि उसे डर है कि बलूच लिबरेशन आर्मी इसका फायदा उठा लेगी. वह तय नहीं कर पा रहा है कि वह क्या करे और क्या न करे. 
  • सिंधु जल संधि समझौता स्थगित होने से पाक बहुत परेशान है. अब उसे पता ही नहीं है कि भारत कब पानी छोड़ेगा या कब रोक देगा. अब भारत पानी को लेकर कोई डेटा शेयर नहीं करेगा. इससे उसके सामने कई मुसीबत आ गई हैं.  लड़ाई होने के हालात में पहले उनके टैंक नदी के किनारे से होकर आते थे. लेकिन अब वह इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. कब बाढ़ आ जाए और कब सूखा पड़ जाए, पाकिस्तान को ये पता ही नहीं लग पाएगा.  
  • पिछले दो साल से पाकिस्तान लगातार यूक्रेन को 155 मिलीमीटर तोप के लिए गोला बारूद की सप्लाई कर रहा है. अब हालत ये है कि उसके पास तोप का गोला बारूद हफ्ते भर का भी नहीं बचा है. इतना न तो स्टॉक है और ना ही ऐसी फैक्ट्री हैं, जो पाक सेना की तोपों के लिये फटाफट गोला बारूद तैयार कर सकें.
  • पहलगाम आतंकी हमला होने से पहले पाकिस्तान ने सोचा था कि उसे कश्मीरियों का समर्थन मिलेगा लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा. हर जगह कश्मीरियों ने जमकर खिलाफत की. उमर और फारूक अब्दुल्ला ने भी पाक को जबरदस्त लताड़ा.
  • यही वजह है कि अब पाकिस्तान में सेना प्रमुख आसिम मुनीर पर दवाब पड़ रहा है कि वह सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से अनुरोध करे कि वह भारत को कार्रवाई करने से रोके. अमेरिका ने साफ कर दिया है कि वह पाक के बचाव में नहीं आएगा.