दुनियाभर में अरबपतियों की आबादी में तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत, अमीर लोगों की संख्या 11 प्रतिशत बढ़ी

भारत 2021 में विश्व स्तर पर अरबपतियों की आबादी में तीसरे स्थान पर है. अमेरिका 748 अरबपतियों के साथ पहले स्थान पर है, जिसके बाद 554 अरबपतियों के साथ चीन का स्थान है. भारत 145 अरबपतियों के साथ तीसरे स्थान पर है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
वैश्विक स्तर पर अत्यधिक धनी लोगों की संख्या 2021 में 9.3 प्रतिशत बढ़कर 6,10,569 हो गई
नई दिल्ली:

देश में तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 226 करोड़ रुपये) या इससे अधिक संपत्ति वाले अत्यधिक धनी लोगों की संख्या में पिछले साल 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई. रियल एस्टेट के बारे में परामर्श देने वाली नाइट फ्रैंक ने अपनी रिपोर्ट में यह कहा है. रिपोर्ट के मुताबिक अत्यधिक धनी लोगों की संख्या में यह बढ़ोतरी शेयर बाजारों में तेजी और डिजिटल क्रांति के चलते हुई.

भारत 2021 में विश्व स्तर पर अरबपतियों की आबादी में तीसरे स्थान पर है. अमेरिका 748 अरबपतियों के साथ पहले स्थान पर है, जिसके बाद 554 अरबपतियों के साथ चीन का स्थान है. भारत 145 अरबपतियों के साथ तीसरे स्थान पर है.

संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक ने ‘द वेल्थ रिपोर्ट 2022' के अपने ताजा संस्करण में कहा कि वैश्विक स्तर पर अत्यधिक धनी लोगों की संख्या 2021 में 9.3 प्रतिशत बढ़कर 6,10,569 हो गई, जो इससे पिछले साल 5,58,828 थी.

नाइट फ्रैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत में अत्यधिक धनी लोगों (तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर या उससे अधिक शुद्ध संपत्ति) की संख्या में 2021 में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.''

रिपोर्ट के अनुसार भारत में अधिक नेटवर्थ वाले अमीरों की संख्या 2021 में 13,637 थी जो इससे पिछले साल 12,287 थी. अत्यधिक धनी लोगों की संख्या में सर्वाधिक वृद्धि बेंगलुरु में देखी गयी. वहां इनकी संख्या 17.1 प्रतिशत बढ़कर 352 हो गयी. उसके बाद दिल्ली (12.4 प्रतिशत बढ़कर 210) तथा मुंबई (नौ प्रतिशत बढ़कर 1,596) का स्थान रहा.

यह भी पढ़ें:
Gautam Adani बने Asia में सबसे अमीर, Mukesh Ambani को पछाड़ ऐसे की 'दुनिया में सबसे तेज़ कमाई'
YouTuber बना दुनिया का सबसे अमीर आदमी ! Elon Musk भी रह गए पीछे, जानें कब और कैसे ?
मार्क जुकरबर्ग की वेल्थ एक दिन में 31 अरब डॉलर घटी, यह है वजह

Advertisement

देश की सबसे बड़ी सेल्‍फ मेड महिला अरबपति बनीं Nykaa की फाउंडर फाल्गुनी नायर

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र में अभी तक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं
Topics mentioned in this article