"भारत प्रगति कर रहा है, पर उत्तरी और पश्चिमी सीमाएं इतनी सुरक्षित नहीं कि..." : RSS प्रमुख मोहन भागवत

मोहन भागवत भागवत ने कहा, ‘‘आज हमारा देश प्रगति कर रहा है. इसकी साख, महत्व और संपदा भी बढ़ रही है. लोगों के बीच देशभक्ति का प्रसार साफ दिखाई दे रहा है और यही कारण है कि हमें जी20 का नेतृत्व मिला है. हालांकि, कई चुनौतियां हैं.’’

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मोहन भागवत ने कहा कि हमारे समाज को चुनौतियों से निपटने के लिए संगठित होना पड़ेगा. (फाइल)
अहमदाबाद :

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को यहां एक समारोह में कहा कि भारत आर्थिक रूप से प्रगति कर रहा है, लेकिन उसकी पश्चिमी और उत्तरी सीमाएं इतनी सुरक्षित नहीं हैं कि लोग शांति से सो सकें. भागवत ने किसी देश का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका परोक्ष इशारा पाकिस्तान और चीन की ओर माना जा रहा है. 

भागवत ने आरएसएस के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘आज हमारा देश प्रगति कर रहा है. इसकी साख, महत्व और संपदा भी बढ़ रही है. लोगों के बीच देशभक्ति का प्रसार साफ दिखाई दे रहा है और यही कारण है कि हमें जी20 का नेतृत्व (अध्यक्षता) मिला है. हालांकि, कई चुनौतियां हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पश्चिमी और उत्तरी सीमाएं इतनी सुरक्षित नहीं हैं कि हम शांति से सो सकें. हमारे जवानों को चौकन्ना रहना होगा और हमें (नागरिकों को) भी चौकन्ना रहना होगा.''

संघ प्रमुख ने कहा कि निहित स्वार्थ वाले कुछ लोग कई तरीकों से भारत को कलंकित करने का प्रयास कर रहे हैं और जब हम प्रगति कर रहे हैं तो ऐसी ताकतों से बौद्धिक लड़ाई लड़ने की जरूरत है. 

उन्होंने कहा, ‘‘हमने आर्थिक रूप से प्रगति की है, लेकिन देश से गरीबी खत्म नहीं हुई है. हमें इन चुनौतियों से लड़ना होगा.''

भागवत ने कहा कि हमारे समाज को इन चुनौतियों से निपटने के लिए संगठित होना पड़ेगा. 

ये भी पढ़ें :

* हिन्दू आध्यात्मिक गुरुओं ने मिशनरियों से कहीं अधिक सेवा कार्य किया : RSS प्रमुख मोहन भागवत
* पाकिस्तान में लोग खुश नहीं हैं, उनका मानना है कि बंटवारा एक गलती थी : RSS प्रमुख मोहन भागवत
* "सनातन धर्म को किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं" : RSS प्रमुख मोहन भागवत

Advertisement


 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mahagathbandhan Meeting: Bihar में महागठबंधन की बैठक के बाद Tejashwi Yadav की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Topics mentioned in this article