Operation Sindoor Part-2: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बुधवार रात अमृतसर के आकाश में कुछ हो रहा था. अचानक कुछ धमकों की आवाज सुनाई पड़ी, फिर ब्लैक आउट हो गया. देर रात करीब 1.30 बजे से यह सब हलचल होनी शुरू हुई. इससे कमोबेश पूरी रात अफरा-तफरी का माहौल रहा. देर रात भारतीय अधिकारियों ने माहौल तो समझ लिया था, लेकिन लोगों में पैनिक ना हो इसलिए सब कुछ सामान्य बताया. लेकिन सुबह होते-होते यह साफ हो गया था कि पाकिस्तान ने भारत पर हमले की नापाक कोशिश की थी.
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, हमले की कोशिश की
दरअसल ऑपरेशन सिंदूर के बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की. लेकिन मुस्तैद भारतीय सैन्य बलों ने पाकिस्तान की हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया. नतीजा यह रहा कि पाकिस्तान को फिर से मुंह की खानी पड़ी.
लेकिन पाकिस्तान की इस कुत्सित कोशिश के बाद भारत ने वो कर दिखाया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. भारत सैन्य बलों ने पाकिस्तान में घुसकर फिर लाहौर में मौजूद एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया. रावलपिंडी स्टेडियम के भी तबाह होने की सूचना मिल रही है.
भारत के वो 15 शहर, जिन्हें पाकिस्तान ने निशाना बनाने की कोशिश की
भारत की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 7 और 8 मई की बीच की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों के जरिए अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की.
भारत सरकारी की ओर जारी प्रेस नोट, जिसमें बताया गया कि पाकिस्तान ने बीती रात क्या कुछ कियाः
पाकिस्तान की कोशिशों को भारत ने कैसे किया नाकाम
सैन्य अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की इन कोशिशों को इंटीग्रेटेड काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम ने निष्क्रिय कर दिया. भारत इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद कर रहा है ताकि पाकिस्तानी हमलों को साबित किया जा सके.
पाकिस्तान की नापाक कोशिश का भारत ने दिया जवाब
गुरुवार रात हुई कार्रवाई के बाद 8 मई की सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया. भारतीय अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लाहौर में भारत की कार्रवाई से लाहौर स्थित पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की गुस्ताखी का जवाब देने के लिए भारत ने पाकिस्तान के 8 शहर लाहौर, गुजरांवाला, चकवाल, रावलपिंडी, अटक, बहावलपुर, म्यानो, छोर और कराची में ड्रोन भेजे थे. इसमें लाहौर में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो गया. रावलपिंडी में भारी नुकसान की खबर सामने आई है. रालवपिंडी स्टेडियम को भी भारी क्षति पहुंची है.
एक नजर मे जानिए क्या था ऑपरेशन सिंदूर
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सैन्य बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया. 6-7 मई की रात भारतीय सैन्य बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अंदर 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया. इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है.
हमारी कार्रवाई नपे-तुले, किसी नागरिक को कोई क्षति नहींः भारत
प्रेस रिलीज में बताया है कि 07 मई को ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, भारत ने अपनी प्रतिक्रिया को टारगेटेड, मापे हुए और गैर-तनावपूर्ण बताया था. यह विशेष रूप से बताया गया था कि पाकिस्तान सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना नहीं बनाया गया था. यह भी दोहराया गया कि भारत में सैन्य ठिकानों पर किसी भी हमले का उचित जवाब दिया जाएगा.
सीमा पार से पाकिस्तान की लगातार गोलीबारी
भारत ने कहा है कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी क्षमता वाले तोपखाने की मदद से नियंत्रण रेखा के पार अपनी अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है. पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित सोलह निर्दोष लोगों की जान चली गई है.
भारत तनाव नहीं बढ़ाना चाहता, पाकिस्तान उकसाएगी तो जवाब देंगे
भारतीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार, भारतीय सेना तनाव न बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराती है, लेकिन यह तभी संभव है जब पाकिस्तान की सेना भी इसका पालन करे.
बता दें कि गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देने के लिए एक सर्वदलीय बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है और अब तक 100 से अधिक आतंकी भारतीय सेना की कार्रवाई में मारे गए हैं.
यह भी पढे़ं - ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2: पाक ने रात में की थी हमले की कोशिश, 15 टारगेट थे, भारत ने सुबह लाहौर में सबक सिखा दिया
यह भी पढे़ं - ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर का भाई घायल, कंधार हाईजैक का मास्टरमाइंड था रऊफ