पाकिस्तान की एक गलती ने भारत को दे दिया मौका, इस फुस्‍स मिसाइल से अब चीन की नींद उड़ेगी

पाकिस्तान से आए कई हथियार ने नए रिसर्च का दरवाजा भा खोला है. ऐसी ही एक मिसाइल चीनी निर्मित PL-15E मिसाइल का मलबा भी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली:

भारत को इस युद्ध में अपने ब्रम्होस को जहां परखने का मौका मिला और उसने साबित भी किया कि वो सबसे शानदार सुपर सोनिक मिसाइल क्यों है. वहीं, पाकिस्तान से आए कई हथियार ने नए रिसर्च का दरवाजा भा खोला है. ऐसी ही एक मिसाइल चीनी निर्मित PL-15E मिसाइल का मलबा भी है. हालांकि, इसे मलबा कहना ठीक नहीं है क्योंकि होशियार पुर से जो मिसाइल मिली है वो JF 10 लडाकू विमान से फायर तो हुई लेकिन डेटोनेट नहीं हो सकी इसके चलते वो मिसाइस सही सलामत मिल गई है.

जानकारों की मानें तो भारत इस मिसाइल का रिवर्स इंजीनियरिंग करके चीन की तकनीक का तोड़ निकाल सकती है. अमेरिका भी इस मिसाइल का अध्ययन करना चाहता, क्योंकि ये दुनिया की सबसे अत्याधुनिक मिसाइल मानी जाती है. पंजाब के होशियारपुर में चीनी निर्मित PL-15E बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (BVRAAM) के लगभग पूर्ण मलबे को बरामद किया है. यह तीसरा ऐसा मलबा है जो हाल के दिनों में बरामद किया गया है. ये मिसाइल 145 km तक अपने लक्ष्य को भेद सकता है.

Advertisement

PL-15 E की विशेषता क्या है

  • प्रोपल्शन सिस्टम: मलबे में महत्वपूर्ण घटक जैसे कि प्रोपल्शन सिस्टम, डेटालिंक और इनर्शियल रेफरेंस यूनिट का अध्ययन किया जा सकता है.
  • सीकर सेक्शन: मलबे में मिसाइल का सीकर सेक्शन भी शामिल है, जो लक्ष्य को पहचानने और ट्रैक करने में मदद करता है.
  •  सीरियल नंबर: मलबे पर सीरियल नंबर P15E12203023 और P15E12203039 पाए गए हैं, जो पहले बरामद किए गए मलबे के सीरियल नंबर से मेल खाते हैं.
  • लंबी दूरी के लक्ष्यीकरण: मिसाइल के प्रोपल्शन सिस्टम और डेटालिंक सिस्टम की बरामदगी से पता चलता है कि यह मिसाइल लंबी दूरी के लक्ष्यीकरण में सक्षम थी.
  • मध्य मार्गदर्शन: इनर्शियल रेफरेंस यूनिट की बरामदगी से पता चलता है कि मिसाइल मध्य मार्गदर्शन प्रणाली से लैस थी.
  • - मिसाइल की डिज़ाइन और प्रौद्योगिकी: मलबे की बरामदगी से भारतीय अधिकारियों को PL-15E मिसाइल की डिज़ाइन और प्रौद्योगिकी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है.
  •  पाकिस्तान के साथ तनाव: मलबे की बरामदगी पाकिस्तान के साथ बढ़ते सैन्य तनाव के बीच हुई है.
  • PAF का प्रयास: माना जा रहा है कि मलबा पाकिस्तान वायु सेना (PAF) के एक असफल प्रयास से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने नियंत्रण रेखा के पास भारतीय वायु सेना के विमानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी.
Featured Video Of The Day
PM Modi ने पूरा किया Pakistan में आतंकियों को मिट्टी में मिला देने का वादा : BJP | Operation Sindoor