India Pakistan Tension: INS विक्रांत सिर्फ एक जहाज नहीं बल्कि अपने आप में चलता-फिलता शहर है. ये एक पूरा वॉर ज़ोन है. जो अब पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए एक्टिव हो गया है. अरब सागर के रास्ते INS विक्रांत पाकिस्तान को धूल चटाने और वहां भारी तबाही मचाने का मादा रखता है. भारत का सबसे ताकतवर एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत पाकिस्तान की लंका लगाने को रेडी है. अगर भारत-पाक के बीच तनाव और बढ़ा, तो यह ‘चलता-फिरता एयरबेस' दुश्मन के लिए सबसे बड़ी तबाही बन सकता है.
2022 में प्रधानमंत्री मोदी ने इसे राष्ट्र को समर्पित किया था. जिसके बाद INS विक्रांत ने भारत की समुद्र की शक्ति में नया अध्याय लिखा.
INS विक्रांत की क्षमता और ताकत
- लंबाई: 262 मीटर
- चौड़ाई: 62 मीटर
- ऊंचाई: 59 मीटर
- 4 गैस टर्बाइंस – 88 मेगावॉट पावर
- 40 फाइटर जेट्स – हवा में एक झुंड की तरह हमला
- 14 डेक्स – यानी 14 मंज़िला इमारत जितना आकार
- हॉस्पिटल, स्वीमिंग पूल, मॉडर्न किचन
- 45 दिन तक समुद्र में बिना रुके रह सकता है.
- रनवे – 2 फुटबॉल फील्ड जितना बड़ा
- INS विक्रांत सिर्फ जहाज नहीं, एक पूरा वार ज़ोन है.
- 32 बराक-8 मिसाइल
- 16 ब्रह्मोस मिसाइल
- 1 ओटो मेलारा नेवल गन
- 4 AK-630 CIWS
- 4 टॉरपीडो लॉन्चर
- और दो सी किंग या ध्रुव हेलिकॉप्टर
INS विक्रांत के मुकाबले पाकिस्तान के पास क्या है?
INS विक्रांत के मुकाबले पाकिस्तान नौसेना शक्ति की बात करें तो पाकिस्तान के पास महज़ 2 पुरानी पनडुब्बियां हैं, जो इस ताकतवर वारशिप के सामने कुछ भी नहीं. अगर जंग होती है तो INS विक्रांत दुश्मन के लिए वही करेगा – जो इतिहास में कर चुका है...पानी के रास्ते जीत की गारंटी.
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में चरम पर तनाव
मालूम हो कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम ने आतंकियों ने बेगुनाह सैलानियों को निशाना बनाया था. इस घटना के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच का तनाव चरम पर है. पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में आतंक के 9 ठिकानों को तबाह किए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने गुरुवार शाम भारत में कई जगहों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश की. लेकिन भारत के डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को नाकाम कर दिया. इस तनाव के बीच भारत ने INS विक्रांत को अरब सागर में तैनात कर दिया था.
यह भी पढे़ं - भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान में क्या कुछ हुआ. जानिए