भारत ने कहा था कि छेड़ोगे, तो छोड़ेंगे नहीं. पाकिस्तान ने फिर भी गुस्ताखी की. अब उसे घर में घुसकर जवाब मिल रहा है. जोरदार मिल रहा है. पाकिस्तानी सेना और जंग पर आमादा उसके जिहादी जनरल मुनीर मुंह की खा रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के चौथे दिन शनिवार सुबह सेना ने बताया कि कैसे पाकिस्तान को पलटकर करारा जवाब मिला है. तमाम कोशिशों के बाद भी पाकिस्तान भारतीय सेना का बाल बांका नहीं कर पाया है. शुक्रवार की रात पाकिस्तान ने एक बजकर 40 मिनट पर भारत पर अपनी हाई स्पीड मिसाइल के जरिए सबसे बड़े हमले की कोशिश की. पंजाब का एयर बेस स्टेशन उसके टारगेट पर था, लेकिन उसकी मिसाइल सिरसा में दम तोड़ गई. पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर श्रीनगर से नलिया तक 26 से अधिक जगहों पर रातभर हवाई घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने उसके मंसूबों को नाकाम कर दिया. इसके बाद जवाब देने की बारी भारतीय सेना की थी. पाकिस्तान को आठ जगह घुसकर मारा गया. भारत की मिसाइलों और फाइटर जेट्स ने उसकी रेडार साइट्स, हथियार भंडार को चुनकर निशान बनाया. रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमयारखान, शुकूर, चुनिया पर जोरदार प्रहार किए गए. उसके करीब 5 एयरबेस ध्वस्त हो गए.
पाकिस्तान का माइंडगेम
जंगी तेवरों के साथ पाकिस्तान माइंडगेम भी खेल रहा है. दुनिया को दिखाने और अपने नागरिकों को बहलाने के लिए वह ऐसी अफवाहें फैला रहा है, जिसकी सच्चाई सामने आने पर उसकी भद्द पिट रही है. दरअसल पाकिस्तानी सेना और उसकी टूल किट सोशल मीडिया पर भारत की वायुसेना स्टेशनों को भारी नुकसान पहुंचाने की फर्जी कहानियां गढ़ रही है. सेना ने शनिवार को तस्वीरों के जरिए पाकिस्तान की पूरी पोल खोलकर रख दी. सेना और विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, 'पाकिस्तान अब दुष्प्रचार में जुटा हुआ है. आदमपुर में एस 400 प्रणाली, सूरतगढ़ और सिरसा के हवाई अड्डों, नगरोटा के ब्रह्मोस बेस, चंडीगढ़ के गोला बारूद सेंटर को नष्ट करने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. भारत इसे खारिज करता है. ऐसा कुछ नहीं है.' सेना ने बाकायदा तस्वीरें दिखाकर पाकिस्तान के झूठ की पोल खोली.
भारतीय जेट्स ने दिखाया शौर्य
ऑपरेशन सिंदूर के चौथे दिन सेना ने पहली बार भारतीय जेट्स का इस्तेमाल किया है. ब्रीफिंग में कर्नल कुरैशी में बताया कि पाकिस्तान के हवाई हमले का जवाब देने के लिए भारतीय जेट्स का इस्तेमाल किया गया. पसूर रेडार साइट और सियालकोट के एविएशन बेस को भी टारगेट किया गया. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में इस बात का खास ख्याल रखा गया कि कोलेट्र्ल डैमेज कम से कम रहे.
पाकिस्तान का 'छल कपट'
पाकिस्तान अपने हमले में हमेशा की तरह छल कपट का इस्तेमाल भी कर रहा है. सेना ने बताया कि पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरुपयोग किया. सेना ने बताया कि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम को पाकिस्तान के इस कपट के कारण जवाबी कार्रवाई में बहुत संयम का इस्तेमाल करना पड़ा. दरअसल भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना की गुस्ताखियों का जवाब देते समय यह कतई नहीं चाहती कि वहां के नागरिकों को नुकसान पहुंचे. पाकिस्तान का दूसरा कपट धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने पर सामने आया है. जम्मू में शनिवार को एक धार्मिक स्थान पर हमला किया गया. रक्षा एक्सपर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान इसके जरिए भारत के अंदर अस्थिरता पैदा करना चाहता है. पहलगाम में जिस तरह से सैलानियों को नाम और धर्म पूछकर मारा गया, उसी की कड़ी में पाकिस्तानी सेना भारत में धार्मिक स्थलों को निशाना बना रही है.
Loc पर बढ़ा रहा सेना
इस माइंडगेम और छल कपट के साथ पाकिस्तान एलओसी पर भी लगातार अपने सैनिकों के जमावड़े को बढ़ा रहा है. भारतीय सेना ने अपनी ब्रीफिंग ने यह बात बताई और पाकिस्तान को हिदायत दी कि भारत बात आगे नहीं बढ़ाना चाहता, लेकिन गुस्ताखी हुई तो जवाब माकूल मिलेगा. कर्नल कुरैशी ने बताया पाकिस्तान सेना के अग्रिम क्षेत्र में सेना की तैनाती बढ़ती दिख रही है. यह स्थिति को और भड़काने की कोशिश है. भारत ने अभी तक पूरे संयम के साथ पाकिस्तान की हरकतों का उपयुक्त जवाब दिया है.
और आखिर में यह वीडियो जिसे मुनीर को देखना चाहिए
पाकिस्तान के जनरल मुनीर को यह वीडियो देखना चाहिए. भारत में सभी दल और दिल किस तरह से मिले हुए हैं यह इसका सबूत है. दरअसल पाक सेना ने अपनी प्रेस ब्रीफिंग में एक वीडियो दिखाया था. इसमें भारत सरकार की आलोचना करते कुछ लोगों के वीडियो को जोड़कर यह जताने की कोशिश की गई थी कि भारत में मतभेद हैं. लेकिन शनिवार को विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इसका यह कहकर जोरदार जवाब दिया कि भारत में लोकतंत्र है. यानी पाकिस्तानी जनरल के सीधा मेसेज कि बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद.