"...यानी कम्युनिटी में फैल रहा है ओमिक्रॉन" : दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की चेतावनी

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में अभी तक जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए 115 नमूनों में 46 प्रतिशत में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने हाल में कोई यात्रा नहीं की है, वे भी ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं. इसका मतलब है कि यह धीरे-धीरे सामुदायिक स्तर पर फैल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
दिल्ली में ओमिक्रॉन के कम्युनिटी स्प्रेड का डर. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोनावायरस का नए वेरिएंट Omicron का कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है और जिन लोगों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, उनमें भी यह नया वेरिएंट मिल रहा है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में अभी तक जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए 115 नमूनों में 46 प्रतिशत में ‘ओमीक्र\न' स्वरूप की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने हाल में कोई यात्रा नहीं की है, वे भी ‘ओमीक्रोन' स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं. इसका मतलब है कि यह धीरे-धीरे सामुदायिक स्तर पर फैल रहा है.

जैन ने दिल्ली में कोविड के हालात को लेकर बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के 200 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 102 शहर के निवासी और 98 अन्य राज्यों के लोग हैं. उन्होंने बताया कि अस्तपाल में भर्ती कोविड-19 के 200 मरीजों में से, 115 में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं हैं, उन्हें एहतियाती तौर पर अस्पताल में रखा गया है.

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में 80 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. वहीं, ओमिक्रॉन के संक्रमण के मामले भी सबसे ज्यादा दिल्ली में ही हैं. अगर ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत में गुरुवार की सुबह पिछले 24  घंटे में ओमीक्रोन' के 180 नए मामले सामने आए, जिससे कि ये मामले बढ़कर 961 हो गएच. ये एक दिन में सामने आए ओमीक्रोन के सर्वाधिक मामले हैं. इनमें से 320 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैंय ये मामले 22 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए.

दिल्ली में सबसे अधिक 263 मामले सामने आए और इसके बाद महाराष्ट्र में 252, गुजरात में 97, राजस्थान में 69, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें : ओमिक्रॉन 'वैसा रोग नहीं, जो हमने एक साल पहले देखा था' : ऑक्सफोर्ड साइंटिस्ट का दावा

49 दिनों बाद कोरोना के मामले 13,000 के पार

वहीं, अगर कोविड के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत में एक दिन में कोविड-19 के 13,154 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,22,040 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 82,402 हो गई। 268 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,80,860 हो गई है.

Advertisement

देश में 49 दिन बाद कोविड-19 के 13 हजार से अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं. इससे पहले, 11 नवंबर को 24 घंटे में संक्रमण के 13,091 नए मामले सामने आए थे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India
Topics mentioned in this article