राहुल गांधी ने ट्वीट में की सभी देशवासियों के लिए मुफ्त कोरोना वैक्सीन की वकालत

भारत में कोरोनावायरस संकट दिन पर दिन गहराता जा रहा है. कोरोना के मामलों का तकरीबन रोज नया रिकॉर्ड बन रहा है. गुरुवार को देश में कोरोना के 3.79 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में जोरदार तेजी देखी जा रही है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर से जूझ रहा है. कोरोना की दूसरी लहर के चलते भारत में कोविड-19 के मामलों में काफी उछाल देखने को मिला है. कोरोना को काबू करने में वैक्सीन की महत्वपूर्ण भूमिका है. इस बीच, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देशवासियों के लिए मुफ्त कोरोना वैक्सीन की वकालत की है. राहुल गांधी लगातार कोरोना संकट को लेकर केंद्र पर निशाना साध रहे हैं. 

राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने ट्वीट में लिखा, "भारत को फ्री कोविड वैक्सीन मिलनी चाहिए. सभी नागरिकों को नि: शुल्क टीकाकरण प्राप्त कराना होगा. आशा है कि इस बार ऐसा हो सकेगा."  

बता दें कि भारत में कोरोनावायरस संकट दिन पर दिन गहराता जा रहा है. कोरोना के मामलों का तकरीबन रोज नया रिकॉर्ड बन रहा है. गुरुवार को देश में कोरोना के 3.79 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जबकि 3,600 से ज्यादा लोग जानलेवा वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. इस बीच, देश के कई हिस्सों से ऑक्सीजन, बेड और जरूरी दवाओं की किल्लत की खबरें भी सामने आ रही हैं.

एक मई से तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू होना है. इस चरण में 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. बुधवार को वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. जानकारी के मुताबिक, एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने टीके के लिए सरकारी प्लेटफॉर्म कोविन पर आवेदन किया है.

वीडियो: मुंबई के वैक्सीनेशन सेंटरों में कोरोना वैक्सीन का स्टाक समाप्त

Featured Video Of The Day
Trump 2.0: क्या हज़ारों भारतीयों को अमेरिका से वापस भारत आना ही होगा या निकल सकता है बीच का रास्ता?
Topics mentioned in this article