विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़ता भारत पूरी दुनिया के लिए कौतूहल और आश्चर्य का विषय : CM योगी

योगी ने कहा कि आज भारत दुनिया में सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था है, 200 वर्षों तक शासन करने वाले ब्रिटेन को पीछे छोड़कर यह विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
(फाइल फोटो)
गोरखपुर:

उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 के बावजूद तेजी से बदलता और विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़ता भारत पूरी दुनिया के लिए कौतूहल और आश्चर्य का विषय है.

मुख्‍यमंत्री योगी ने शनिवार को महाराणा प्रताप (एमपी) शिक्षा परिषद के 90 वें संस्थापना सप्ताह के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ''नया भारत गरीबों को जितना आवास दे देता है उतने में नया ऑस्ट्रेलिया बस सकता है. ऑस्ट्रेलिया की आबादी करीब पौने तीन करोड़ है और भारत में बीते कुछ ही सालों में तीन करोड़ गरीबों के आवास बना दिए गए हैं.''

उन्होंने कहा कि अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के सभी देशों की सम्मिलित आबादी से अधिक, 80 करोड़ लोगों को भारत ने कोरोना कालखंड में मुफ्त राशन उपलब्ध कराया.

समापन समारोह के मुख्य अतिथि ओम बिरला का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया जब कोरोना से पस्त थी तब भारत ने यशस्वी नेतृत्व, दृढ़ इच्छाशक्ति और चुनौतियों से जूझने के जज्बे से कोरोना का शानदार व सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन करने के साथ विकास, जन कल्याणकारी योजनाओं और राष्ट्रीय शिक्षा नीति को आगे बढ़ाकर समूचे विश्व के सामने नायाब उदाहरण प्रस्तुत किया.

योगी ने कहा कि आज भारत दुनिया में सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था है, 200 वर्षों तक शासन करने वाले ब्रिटेन को पीछे छोड़कर यह विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार जी-20 का नेतृत्व मिलना भारत के लिए अभूतपूर्व उपलब्धि है. जी-20 में वे देश शामिल हैं, जो दुनिया की 60 प्रतिशत आबादी, 75 प्रतिशत व्यवसाय, 85 प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और 95 प्रतिशत पेटेंट का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि ढाई साल के कोरोना कालखंड में उत्तर प्रदेश में 23600 लोगों की मौत हुई थी जबकि सड़क हादसों में एक साल में इतनी ही मौत हो जाती है.

उन्होंने कहा कि ओवर स्पीडिंग, हेलमेट-सीट बेल्ट न प्रयोग करना और गलत रोड इंजीनियरिंग इसके कारण हैं. योगी ने कहा कि यातायात के नियमों की जानकारी देने को प्रार्थनासभा में शामिल कर शिक्षण संस्थान सड़क हादसों में होने वाली मौतों की संख्या में कमी ला सकते हैं.

Advertisement

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के सप्ताह भर चलने वाले स्थापना दिवस समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राज्य में विकास को एक नई दिशा देने के लिए राज्य नेतृत्व की प्रशंसा की और यह भी कहा कि युवा देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री योगी की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश निवेश का बेहतरीन ठिकाना बन गया है. लोकसभा अध्यक्ष ने योगी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने उद्योग, सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और तकनीक के क्षेत्र में दूरदृष्टि से काम किया है, उप्र कई देशों से बड़ा है और यहां शांति कायम है .

Advertisement

उन्होंने कहा कि मजबूत कानून व्यवस्था की स्थिति, मजबूत और न्यायसंगत एवं गैर-भेदभावपूर्ण समाज के कारण दुनिया के लोग राज्य को निवेश गंतव्य के रूप में चुन रहे हैं.

बिरला ने संस्कृति, स्वाभिमान, राष्ट्र के प्रति समर्पण और समय के अनुसार आगे बढ़ने की क्षमता पर जोर देते हुए कहा कि भारत की समृद्ध विरासत, संस्कृति, आध्यात्मिकता, धर्म और युवाओं को प्रेरित करने वाली व्यवस्था राष्ट्र के भविष्य का मार्गदर्शन करेगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत दुनिया भर में आध्यात्मिकता, संस्कृति और मूल्यों में अग्रणी है. उन्होंने महाराणा प्रताप के ऐतिहासिक पराक्रम का उल्लेख करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप ने तमाम कष्टों, कठिनाइयों और प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया.

उन्होंने कहा, ‘‘वह युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप मातृभूमि के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना के साथ मन में शक्ति, साहस और स्वाभिमान की प्रेरणा देते हैं.''

उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को युवाओं के नैतिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास के साथ-साथ राष्ट्र के सामाजिक और समावेशी उत्थान के लिए उनके समर्पित प्रयासों के लिए बधाई दी.

यह भी पढ़ें -
-- दिल्ली: MCD चुनाव जीतने वाले कांग्रेस के 2 नवनिर्वाचित पार्षद आम आदमी पार्टी में शामिल
-- बीजेपी और AAP ने एक-दूजे पर लगाया पार्षदों की खरीद-फरोख्त का आरोप

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: Dr. Manmohan Singh का 2004 का इंटरव्यू हो रहा है Viral? सुनिए क्या कुछ कहा था रिफार्म मैन ने?
Topics mentioned in this article