भारत में बनी एक और कोरोना वैक्‍सीन अगस्‍त में होगी उपलब्‍ध : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

देश में इस समय दो वैक्‍सीन कोविशील्‍ड और कोवैक्‍सीन का टीका लोगों को लगाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्ली:

भारत में स्वदेशी वैक्सीन बायोलॉजिकल ई-वैक्सीन अगस्त माह से उपलब्ध होगी. यह जानकारी आज यहां स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में दी गई. ये वैक्सीन केंद्र सरकार के मदद से बन रही है. बायोलॉजिकल ई-वैक्‍सीन का फेज टू और ट्रायल खत्म हो चुका है जल्द ही यह फेज थ्री में ट्रायल में जाएंगी. देश में इस समय दो वैक्‍सीन कोविशील्‍ड और कोवैक्‍सीन का टीका लोगों को लगाया जा रहा है. कोविशील्‍ड को ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्‍ट्राजेनेका के शोधकर्ताओं ने विकसित किया है और सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया इसका उत्‍पादन कर रहा है जबकि कोवैक्‍सीन को आईसीएमआर के सहयोग से भारत बायोटेक ने विकसित किया है. कोवैक्‍सीन पूरी तरह से भारत में विकसित वैक्‍सीन है. केंद्र सरकार ने हाल ही में रूस की वैक्‍सीन स्‍पूतनिक V के प्रयोग को भी भारत में आपात इस्‍तेमाल के लिए मंजूरी दी है.

5 राज्‍यों में एक लाख से ज्‍यादा एक्टिव केस, 15% से ज्‍यादा पॉजिटिविटी रेट वाले 146 जिले चिंता का विषय 

गौरतलब है देश में कोरोना के मामलों में आए जबर्दस्‍त इजाफे के बीच टीकाकरण का तीसरा चरण एक मई से प्रारंभ होगा जिसमें 18 और उसके अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा. बुधवार को आयोजित प्रेस कान्‍फ्रेंस में बताया गया कि वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू होने के बाद से देश में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 1.1 करोड़ लोगों ने लिया है, जिसमे पहली डोज लेने के बाद 4,208 और दूसरी डोज लेने के बाद 695 लोग पॉजिटिव हुए हैं. वहीं, सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड को 11.6 करोड़ लोगों को दिया जा चुका है. यह वैक्सीन लगवाने वालों में पहली डोज के बाद 17,145 लोग और दूसरी डोज के बाद 5,014 लोग पॉजिटिव हुए हैं. अगर थोड़ा और भीतर जाएं तो, कोवैक्सीन की पहली डोज 93,56,436 लोगों ने ली, जिसमें से 4,208 यानी कि 0.04 फीसदी लोग संक्रमित हुए. वहीं इस वैक्सीन की दूसरी डोज 17,37,178 लोगों ने ली, उनमें से 695 लोग यानी कि इनमें से 0.04 फीसदी लोग पॉजिटिव मिले. 

Advertisement

राज्यों को महंगी पड़ेगी कोविशील्ड, हर डोज के लिए देने होंगे 400 रुपये

Featured Video Of The Day
Sambhal: Waqf की जमीन पर पुलिस चौकी वाले दस्तावेज फर्जी, FIR दर्ज
Topics mentioned in this article