भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर किया हमला
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय एयरस्ट्राइक का पहला वीडियो अब सामने आ गया है. इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों पर बुधवार तड़के बम बरसाए. इस वीडियो में दिख रहा है कि भारत के इस एक्शन से आतंकी खौफ में दिख रहे हैं. भारत के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के आसमान में आग का बवंडर देखने को मिला. इस एयरस्ट्राइक को देख आतंकी भी मौके से भागते और जान बचाते नजर आए.
आपको बता दें कि भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पीओके में बने कई आतंकी ठिकानों को अपना निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि जिन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है उनमें आतंकी लश्कर ए तैयबा के ठिाकने खास तौर पर शामिल हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार भारत की एयर स्ट्राइक में में 62 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. जबकि इस एयरस्ट्राइक में कई आतंकी हैंडलर्स भी ढेर कर दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि भारत की एयरस्ट्राइक में लश्कर-ए-तैयबा के तीन ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया है.
ऑपरेशन सिंदूर
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ही साफ कर दिया था कि इस कायराना हमले का बदला लिया जाएगा, जिम्मेदारों और उनके आकाओं को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. देश की जनता से किए इसी वादे को पूरा करते हुए बुधवार, 7 मई की तड़के सुबह भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इस ऑपरेशन को आर्मी, नेवी और एयरफोर्स, तीनों ने मिलकर अंजाम दिया है. भारत के फाइटर जेट्स ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकवादियों से जुड़े नौ ठिकानों पर हमला किया गया. जिन टारगेट को निशाना बनाया गया वे क्षेत्र के कुछ सबसे महत्वपूर्ण और लंबे समय से चले आ रहे आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्र थे.