स्कैल्प मिसाइल, राफेल और हैमर... पाकिस्तान में आधी रात जब कहर बनकर बरसे भारतीय जेट्स

पाकिस्तान स्थित आतंकियों ठिकानों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारतीय सेना ने अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

भारत ने पाकिस्तान में की एयरस्ट्राइक

नई दिल्ली:

भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर' पाकिस्तान से चल रहे आतंकी ठिकानों पर कहर बनकर टूटा है. बुधवार तड़के एकाएक पाकिस्तान के आसमान में भारतीय जेट्स की गर्जन ने आतंकी और उनके आकाओं की नींद उड़ा दी. भारतीय सेना के इस एयरस्ट्राइक ने पलक झपकते ही आतंकियों ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया. भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन में राफेल जैसे लड़ाकू विमानों के साथ-साथ स्कैल्प क्रूज मिसाइल और हैमर मिसाइल का भी इस्तेमाल किया है. 

बात अगर स्कैल्प क्रूज मिसाइल की करें तो ये लक्ष्य को बर्बाद करने के लिए जाना जाता है. यह एक फ्रांसीसी-ब्रिटिश लंबी दूरी की कम दृश्यता वाली हवा से जमीन पर मार करने वाली क्रूज मिसाइल है. आपको बता दें कि ये मिसाइल भारत के राफेल जेट्स का हिस्सा है. इसकी रेंज 250-560 किलोमीटर है. 

वहीं हमैर मिसाइल जिसे AASAM के नाम से भी जाना जाता है. इसे फ्रांसीसी रक्षा कंपनी सफरान द्वारा तैयार किया गया है. ये मिसाइल मध्यम दूरी की सटीक निर्देशित हवा से जमीन पर मार करने वाली हथियार प्रणाली है. यह एक मॉड्यूलर हथियार है जो सामान्य बमों को प्रणोदन किट और मार्गदर्शन प्रणालियों के साथ उन्नत मिसाइल में बदल देता है. यह मिसाइल और ग्लाइड बम दोनों की विशेषताएं रखता है. भारतीय सेना ने इस एयरस्ट्राइक में राफेल विमान का भी इस्तेमाल किया है. 

Advertisement

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के लिए ब्रह्मोस मिसाइल का इस्तेमाल किया गया. साथ ही स्ट्राइक के लिए राफेल विमानों का भी उपयोग किया गया है. बताया जा रहा है कि ये हमला इतना जोरदार था कि मुजफ्फराबाद के पास जोरदार विस्फोट हुए, जिसके बाद पूरे शहर में बिजली गुल हो गई. भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा कि यह हमला आतंकी पर प्रहार था. आम नागरिकों को कोई क्षति नहीं पहुंचा है. 

Advertisement