वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल (Air Chief Marshal) वी आर चौधरी (VR Choudhary) ने कहा है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा ( Line of Actual Control) पर चीन की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है और वायु सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. एयर चीफ मार्शल चौधरी ने मंगलवार को यहां वायु सेना दिवस से पहले आयोजित वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वायु सेना पूर्वी लद्दाख में चीन की पल-पल की गतिविधि पर नजर रख रही है. उन्होंने कहा कि वायु सेना उकसाने कि कोई भी कार्रवाई किए बिना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. इसके लिए पूर्वी लद्दाख में विमानों की तैनाती प्रशिक्षण और अन्य संसाधनों पर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही.
लड़ाकू विमानों के स्क्वाद्रनों की कम होती संख्या से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि बड़ी संख्या में विमान होने पर ही जीत निश्चित होती है. उन्होंने कहा कि जीत के लिए बेहतर प्रशिक्षण और प्रौद्योगिकी भी उतनी ही जरूरी है और वायु सेना इस क्षेत्र में पूरा ध्यान दे रही है.