पीएम मोदी पर मालदीव के मंत्रियों की आपत्तिजनक टिप्पणी पर एक्‍शन मोड में भारत, राजदूत तलब : सूत्र

मालदीव सरकार ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर रविवार को तीन उप मंत्रियों को निलंबित कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सोशल मीडिया पर मालदीव का विरोध
नई दिल्‍ली:

India Maldives Controversy: भारत में मालदीव के राजदूत को सोमवार को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया, सूत्रों ने यह जानकारी दी. मालदीव के कई मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई टिप्पणियों पर कड़ी चिंता व्यक्त की गई. मालदीव सरकार ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर रविवार को तीन उप मंत्रियों को निलंबित कर दिया. हालांकि, मालदीव में भारत के उच्चायुक्त की तरफ़ से ट्वीट कर कहा गया है कि द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा के लिए भारत के उच्चायुक्त मुनु माहावार की मालदीव के विदेश मंत्रालय में पहले से एक मुलाक़ात तय थी. मालदीव मीडिया में भारतीय उच्चायुक्त को तलब करने की रिपोर्ट को भारतीय उच्चायोग ने नकार दिया है.

हटाए गए मालदीव के 3 मंत्री  

मालदीव के तीनों निलंबित उप मंत्रियों ने लक्षद्वीप की यात्रा के बाद ‘एक्स' पर प्रधानमंत्री के पोस्ट के लिए उनकी आलोचना की थी और कहा था कि यह केंद्र शासित प्रदेश को मालदीव के वैकल्पिक पर्यटन स्थल के रूप में पेश करने का एक प्रयास है. मालदीव की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, युवा मंत्रालय में उप मंत्रियों - मालशा शरीफ, मरियम शिउना और अब्दुल्ला महज़ूम माजिद को उनके पदों से निलंबित कर दिया गया है.

सोशल मीडिया पर मालदीव का विरोध  

नई दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि माले में भारतीय उच्चायोग ने रविवार को मालदीव के विदेश मंत्रालय के समक्ष इस मामले को जोरदार तरीके से उठाया. मंत्रियों की अपमानजनक टिप्पणियों की भारत में आलोचना हुई है. कई मशहूर हस्तियों ने ‘एक्स' पर लोगों से मालदीव जाने के बजाय घरेलू पर्यटन स्थलों पर जाने का आग्रह किया है. सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट भी किए गए, जिनमें दावा किया गया कि विवाद के मद्देनजर कुछ भारतीय मालदीव की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर रहे हैं.

मालदीव सरकार की सफाई...

मालदीव के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार विदेशी नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया मंचों पर ‘अपमानजनक टिप्पणियों' से अवगत है और इन नेताओं के व्यक्तिगत विचार देश की स्थिति का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. मालदीव के विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि मालदीव सरकार विदेशी नेताओं और उच्च पदस्थ व्यक्तियों के खिलाफ सोशल मीडिया मंचों पर अपमानजनक टिप्पणियों से अवगत है. यह राय (नेताओं की) व्यक्तिगत हैं और मालदीव सरकार उनके विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती है.

इसे भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
SIR Breaking | Bihar के बाद पूरे देश में S.I.R. Bengal, Assam समेत इन राज्य को शामिल किया जाएगा
Topics mentioned in this article