"कोई अस्पताल, स्कूल-कॉलेज अलग नहीं चाहते, क्योंकि हम...": देश की पहली ट्रांसजेंडर जज जोयिता मंडल

देश की पहली ट्रांसजेडर जज जोयिता मंडल ने कहा, "चाहे चुनाव हो या नौकरी, हर चीज में ट्रांसजेंडरों के लिए आरक्षण होना जरूरी है."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जज ने कहा, "उम्र बढ़ने के साथ-साथ एक ट्रांसजेंडर के लिए किसी का सहारा होना आवश्यक है.
इंदौर:

पहली ट्रांसजेंडर जज जोयिता मंडल ने शुक्रवार को अपने इंदौर दौरे के दौरान ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों और विकास पर बात की. जोयिता ने एएनआई से कहा, "ट्रांसजेंडर्स को समाज में कानूनी अधिकार दिए गए हैं, लेकिन अभी भी उन्हें वह जगह नहीं मिल पाई है जहां वे कुछ कर सकें. सरकार को और अधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाने चाहिए ताकि हमें समानता मिले. यह हमारे प्रति संवेदनशीलता लाएगा." समाज के अन्य लोगों के बीच. ”

उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ट्रांसजेंडरों को समान अधिकार मिलेंगे, लेकिन इसके लिए एक बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए. हमारे मानवाधिकार भी आवश्यक हैं. पिछले आठ वर्षों में ट्रांसजेंडरों के लिए कुछ भी नहीं किया गया है. कोई अस्पताल नहीं, कोई स्कूल या कॉलेज नहीं है." हम इसे अलग से नहीं चाहते हैं, क्योंकि हम फिर से अलग हो जाएंगे, बल्कि जो अस्पताल, स्कूल और कॉलेज बने हैं, उनमें हमारे लिए व्यक्तिगत रूप से व्यवस्था की जानी चाहिए.

एक ट्रांसजेंडर और उनके उत्तराधिकारी की शादी पर प्रतिक्रिया देते हुए जज जोयिता ने कहा, "उम्र बढ़ने के साथ-साथ एक ट्रांसजेंडर के लिए किसी का सहारा होना आवश्यक है, इसके लिए शादी और साथ ही अपने उत्तराधिकारी के लिए बच्चों को गोद लेना आवश्यक है. ताकि जब मन तनाव में हो और बच्चा आपके साथ हो तो सारा तनाव दूर हो जाए." ट्रांसजेंडरों में साक्षरता की बात करते हुए जज ने कहा, "इसके लिए शिक्षा क्षेत्र में फैकल्टी को प्रशिक्षित करना जरूरी है.

अगर ट्रांसजेंडर्स को अच्छा माहौल मिलेगा तो समुदाय आगे बढ़ेगा. मौजूदा हालात में जब ट्रांसजेंडर्स के बाल झड़ने लगेंगे आठवीं कक्षा के बाद बड़े होने पर स्कूल की फैकल्टी उन्हें स्कूल आने से मना करती है. इस डर से वे अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं. कोई भी अपनी मर्जी से पढ़ाई नहीं छोड़ता है." मंडल ने कहा, "चाहे चुनाव हो या नौकरी, हर चीज में ट्रांसजेंडरों के लिए आरक्षण होना जरूरी है."

ये भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दावा- 2024 के अंत तक अमेरिकी सड़कों जैसी हो जाएंगी देश की सड़कें

ये भी पढ़ें : इंदौर लॉ कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल प्रोफेसर इनामुर्रहमान की गिरफ्तारी पर SC ने लगाई रोक

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश