'भारत सबसे पहले' की भावना हमेशा राजग के विचारों के केंद्र में है : NDA संकल्‍प पत्र

भारतीय जनता पार्टी द्वारा बुलाई गई बैठक में पारित एक संकल्प में राजग के सहयोगियों ने अगले आम चुनाव में विजयी होने और लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनाने का विश्वास जताया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

राजग के घटक दलों ने PM मोदी में आस्था जताई, 2024 का लोकसभा चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ने का संकल्प

नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक हुई. इसमें एनडीए के 39 सहयोगी दल शामिल हुए. यह बैठक एनडीए की स्थापना के 25 सफल वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित की गई थी. बैठक में शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रस्ताव रखा. अन्नाद्रमुक से के. पलानीसामी और असम गण परिषद के अतुल बोरा ने प्रस्ताव का समर्थन किया.

प्रस्ताव में कहा गया कि एनडीए 'एक भारत', 'अखंड भारत' का अग्रणी प्रतिनिधि है. इसमें कहा गया, "सुशासन और विकास की इस यात्रा में सभी वर्गों, क्षेत्रों और समुदायों की भागीदारी देखी गई है. एनडीए अपने स्वरूप में 'एक भारत, संयुक्त भारत' का एक प्रमुख प्रतिनिधि है."

साथ ही सभी दलों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा जताया और उनके नेतृत्व में 2024 का लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया. राजग के संकल्प में कहा गया है, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक हुई. बैठक में राजग के सभी घटक दलों ने संकल्प लिया कि गठबंधन एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ेगा और मोदी लगातार तीसरी बार भारी बहुमत के साथ देश के प्रधानमंत्री बनेंगे."

राजग संकल्‍प में कहा गया कि मोदी के नेतृत्व में 2014 के लोकसभा चुनावों में उसे (गठबंधन को) लोगों से जो आशीर्वाद मिला, वह 2019 के चुनावों में ‘कई गुना' बढ़ गया. भाजपा-नीत गठबंधन ने कहा, "देश विपक्षी दलों के झूठ, अफवाहों और बेबुनियाद आरोपों को खारिज करते हुए, राजग गठबंधन के नेतृत्व में विश्वास जता रहा है."

इसमें कहा गया , "विपक्ष के सामने पहचान और अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने की चुनौती है. आज विपक्ष भ्रमित और पथ भ्रमित है." राजग के घटक दलों ने प्रधानमंत्री मोदी की अपनी प्रतिबद्धता, समर्पण, अथक परिश्रम और नि:स्वार्थ समर्पण के माध्यम से भारत को ‘अभूतपूर्व विकास' के पथ पर आगे ले जाने और नागरिकों को अपनी शक्ति एवं कौशल के अहसास पर गर्व महसूस करने का अवसर देने के लिए सराहना की.

प्रस्ताव में कहा गया है कि राजग के घटक दल सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को लेकर प्रतिबद्ध हैं और इस विकास यात्रा के भागीदार के रूप में हम एकजुट हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 

Topics mentioned in this article