ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने अब उठाया ऐसा कदम, पाकिस्तान की मुश्किलें और बढ़ीं

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने मंगलवार को बताया कि पाकिस्तानी विमानों के भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने वाले नोटिस टू एयरमेन (नोटम) को 23 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी कैंपों पर हमला किया था.
  • उसके बाद से ही भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था.
  • अब भारतीय एयरस्पेस में पाकिस्तानी विमानों पर प्रतिबंध 23 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में मौजूद आतंकी कैंपों पर ताबड़तोड़ हमले किए थे. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता चला गया. इस बीच भारत ने एक बार फिर ऐसा फैसला लिया है, जिससे पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपने एयरस्पेस पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में हवाई क्षेत्र प्रतिबंध पर बड़ा अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी विमानों के भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने वाले नोटिस टू एयरमेन (नोटम) को आधिकारिक तौर पर 23 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया गया है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय एयरस्पेस में पाकिस्तानी विमानों के लिए प्रतिबंध का यह विस्तार निरंतर रणनीतिक विचारों को दर्शाता है और मौजूदा सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुरूप है. इस फैसले से जुड़े महत्वपूर्ण अपडेट आगे भी बताए जाएंगे.

यह प्रतिबंध उन सभी विमानों पर लागू होगा जो पाकिस्तानी एयरलाइनों या ऑपरेटरों द्वारा संचालित, स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए हैं, इसमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं.

बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक करके लिया था. भारतीय सेना ने इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए पाकिस्तान के अंदर मौजूद नौ आतंकी ठिकानों पर हमला करके तबाह कर दिया था. 

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार समूहों से जुड़े आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाया. भारत सरकार ने पुष्टि की थी कि सभी नौ ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमला किया गया. पाकिस्तान में कोई भी नागरिक या सैन्य ढांचा प्रभावित नहीं हुआ.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi ने Voter List पर उठाए सवाल, लगाए गंभीर आरोप | SIR | Parliament Monsoon Session
Topics mentioned in this article