भारत ने मालदीव से ताजा विवाद के बीच सेना वापस बुलाने पर की चर्चा

मालदीव के साथ ताजा विवाद के बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने समकक्ष से युगांडा की राजधानी कंपाला में हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मालदीव के मंत्री से की बात
नई दिल्ली:

लक्षद्वीप-मालदीव विवाद के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को अपने समकक्ष मूसा जमीर से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच मौजूदा हालात और संबंधों को लेकर बात हुई. यह बैठक युगांडा की राजधानी कंपाला में हुई है. जयशंकर शुक्रवार से शुरू होने वाले गुटनिरपेक्ष आंदोलन (एनएएम) के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए कंपाला में हैं. 

एस जयशंकर ने मालदीव के अपने समकक्ष से मुलाकात को लेकर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि आज मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर से मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान भारत-मालदीव के बीच के संबंधों के साथ-साथ नॉन अलाइंड मूवमेंट (NAM) से संबंधित मुद्दों पर भी बात हुई. 

Advertisement

वहीं, एस जयशंकर के साथ हुई इस भेंट को लेकर मालदीव के विदेश मंत्री ने भी एक पोस्ट किया. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि NAM शिखर सम्मेलन के दौरान एस जयशंकर से मिलना खुशी की बात थी.

Advertisement

मालदीव के मंत्री ने भी किया एक्स पर पोस्ट

इस मुलाकात के दौरान हमने भारतीय सैन्य कर्मियों की वापसी के साथ-साथ मालदीव में चल रही विकास परियोजनाओं को पूरा करने में तेजी लाने और सार्क और एनएएम के भीतर सहयोग पर चल रही उच्च स्तरीय चर्चा पर विचारों का आदान-प्रदान किया. मालदीव के मंत्री ने आगे लिखा कि हम अपने सहयोग को और मजबूत करने और विस्तारित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने इस बैठक की एक तस्वीर भी पोस्ट की है. 

Advertisement

पिछले साल से ही बिगड़ने लगे थे संबंध

बता दें कि भारत-मालदीव संबंधों में बीते कुछ समय से तनाव देखने को मिल रहा है. हालांकि, दोनों देशों के बीच के रिश्ते में खटास पिछले साल से उस समय से ही दिखना शुरू हो गया था जब मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, जिन्हें व्यापक रूप से चीन समर्थक नेता के रूप में देखा जाता है, ने नवंबर में राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद कहा कि वह भारतीय सैन्य कर्मियों को अपने देश से बाहर निकालने के अपने चुनावी वादे को निभाएंगे.

Advertisement

मालदीव के मंत्रियों ने पीए मोदी पर की थी टिप्पणी

दोनों देशों के बीच के रिश्ते में तनाव इस महीने की शुरुआत में उस समय और बढ़ गया जब सोशल मीडिया पर मालदीव के एक मंत्री और कुछ अन्य नेताओं ने लक्षद्वीप के एक प्राचीन समुद्र तट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो पोस्ट करने के बाद उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की. हालांकि, इस विवाद को बढ़ता देख मोहम्मद मुइज्जू ने तीन मंत्रियों को उनकी सोशल मीडिया पोस्ट के बाद निलंबित कर दिया. बता दें कि मालदीव जाने वाले पर्यटकों में भारत नंबर वन पर है. ऐसे में इस देश की अर्थव्यवस्था के लिए भारतीय पर्यटक बेहद अहम है. 

गौरतलब है कि मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र में भारत के प्रमुख समुद्री पड़ोसियों में से एक है और रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों सहित समग्र द्विपक्षीय संबंधों में माले की पिछली सरकार के तहत प्रगति देखी गई.पिछले साल मई में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मालदीव का दौरा किया था, जिसके दौरान उन्होंने इस देश को एक तेज़ गश्ती जहाज और एक लैंडिंग क्राफ्ट सौंपा था.अगस्त में, प्रधानमंत्री मोदी और मालदीव के तत्कालीन राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने भारत द्वारा वित्त पोषित ग्रेटर माले कनेक्टिविटी परियोजना की शुरुआत की, जिसे मालदीव में सबसे बड़ी बुनियादी ढांचा पहल के रूप में पेश किया गया. 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War:यूक्रेन के जवाब में क्या रूस ने अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल से कर दिया हमला?