कहर कोरोना का : सिर्फ 10 दिन में 18 गुणा बढ़ गए COVID-19 के नए केस

India COVID-19 Cases: सिर्फ एक ही हफ्ते में दैनिक औसत कोविड केसों का आंकड़ा 9,454 से 486 फीसदी बढ़कर 55,369 हो गया है...

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
India COVID Cases: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लौटता नज़र आ रहा है, और रोज़ दर्ज होने वाले COVID-19 मामले दिन-ब-दिन तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं...
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर भारत में एक बार फिर पांव पसारता दिख रहा है, और इस बार उसकी गति भी बेहद तेज़ लग रही है. नया साल शुरू होते ही कोरोनावायरस और उसके नए वेरिएन्ट ओमिक्रॉन (Omicron) के केस इतनी तेज़ी से बढ़ रहे हैं कि सिर्फ पिछले 10 दिन में ही COVID-19 संक्रमण के नए मामलों की संख्या 18 गुणा से भी ज़्यादा बढ़ चुकी है. इसके अलावा, वर्ष 2021 के अंतिम सप्ताह और वर्ष 2022 के पहले सप्ताह की तुलना की जाए, तो साप्ताहिक आंकड़ों के हिसाब से तय होने वाले औसत दैनिक मामलों में भी 485.67 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

MoHFW, यानी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रतिदिन सुबह जारी किए जाने वाले पिछले 24 घंटे के आंकड़ों को देखें, तो साफ है कि 25 से 31 दिसंबर के बीच सामने आए कुल मामलों के मुताबिक दैनिक केसों का जो औसत रहा था, उसकी तुलना में 1 जनवरी से 7 जनवरी के बीच जारी हुए आंकड़ों का दैनिक औसत लगभग छह गुणा हो गया है, और कुल मिलाकर उसमें 485.67 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

25 दिसंबर को MoHFW के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान COVID-19 के 7,189 नए केस दर्ज हुए थे, यही आंकड़ा 26 दिसंबर को 6,987, 27 दिसंबर को 6,531, 28 दिसंबर को 6,358, 29 दिसंबर को 9,195, 30 दिसंबर को 13,154 और साल के आखिरी दिन, यानी 31 दिसंबर को 16,764 रहा था. इस तरह, एक सप्ताह में कुल मिलाकर 66,178 नए कोविड केस देशभर में दर्ज हुए थे, जिनका दैनिक औसत 9,454 रहा था.

Advertisement

इसके बाद, यानी नए साल के पहले सप्ताह में 1 जनवरी की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान 22,775, 2 जनवरी को 27,553, 3 जनवरी को 33,750, 4 जनवरी को 37,379, 5 जनवरी को 58,097, 6 जनवरी को 90,928 और शुक्रवार, यानी 7 जनवरी को देशभर में 1,17,100 नए कोविड केस दर्ज किए गए. इस तरह, इस सप्ताह में कुल मिलाकर 3,87,582 नए COVID-19 केस दर्ज हुए, जिनका दैनिक औसत लगभग 55,369 रहा.

Advertisement

सो, सिर्फ पिछले एक हफ्ते में ही दैनिक औसत कोविड केसों का आंकड़ा 9,454 से 485.67 फीसदी बढ़कर 55,368.86 हो गया है.

Advertisement

दूसरी ओर, सिर्फ मामले बढ़ने की गति देखें, तो स्पष्ट है कि पिछले 10 दिन में यह संख्या 18 गुणा से भी ज़्यादा बढ़ चुकी है. 28 दिसंबर को देशभर में कुल 6,358 नए कोविड केस दर्ज हुए थे, जबकि 7 जनवरी को 1,17,100 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं, जो 1741.77 प्रतिशत बढ़ोतरी है.

Advertisement

VIDEO: दिल्ली में 24 घंटे में दर्ज हुए कोरोना केसों ने बढ़ाई चिंता

Featured Video Of The Day
Pushpa 2 Trailer Launch in Patna: आखिर बिहार में पुष्पा को क्यों पड़ा झुकना? | Allu Arjun