भारत में पिछले 24 घंटे में Covid के 45,083 नए मामले मिले, कल के मुकाबले घटे केस

Covid Latest Cases in India : देशभर में कोविड संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब तीन करोड़, 26 लाख, 95 हजार 30 हो गई है. देशभर में पिछले 24 घंटों में 460 लोगों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही देश में कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 4,37,830 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
India Covid Latest Updates : देशभर में पिछले 24 घंटों में 460 लोगों की मौत भी हुई है.
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 45,083 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, कल के मुकाबले नए मामलों की संख्या में कमी आई है. इसके साथ ही देशभर में कोविड संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब तीन करोड़, 26 लाख, 95 हजार 30 हो गई है. देशभर में पिछले 24 घंटों में 460 लोगों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही देश में कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 4,37,830 हो गई है.

देश में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या 3,68,558 है, जो कुल संक्रमितों का 1.13 फीसदी है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 97.53 फीसदी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में 35,840 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़,18 लाख, 88 हजार, 642 लोग कोविड महामारी से ठीक हो चुके हैं.

भारत में कोरोना के करीब 2 माह में सबसे ज्यादा मामले सामने आए, केरल-महाराष्ट्र ने बढ़ाई चिंता

देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 65 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बरकरार है. फिलहाल यह 2.28 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. दैनिक सक्रियता दर भी पिछले 34 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बनी हुई है. यह 2.57% दर्ज की गई है.

देशभर में पिछले 24 घंटों में 73.8 लाख से अधिक वैक्सीन खुराकें लोगों को दी गई है.  राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 63.09 करोड़ टीके की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. अब तक कुल 51.86 करोड़ सैंपल की जांच हो चुकी है.

केरल और महाराष्ट्र अभी भी नए कोविड मामलों में सबसे आगे हैं. केरल में पिछले 24 घंटों में 31,265 जबकि महाराष्ट्र में 4,831 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में केरल में 153 जबकि महाराष्ट्र में 126 लोगों की मौत भी हुई है.

देश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, एक दिन में 1 करोड़ से ज्यादा टीके, PM ने दी बधाई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: फिर झाड़ू चलेगी या कमल खिलेगा? दिल्ली की 'त्रिकोणीय रेस'... कहां खड़ी है Congress?