‘इंडिया’ के घटक दल विपक्षी गठबंधन में पदों के आवंटन पर 10 से 15 दिन के भीतर निर्णय लेंगे : खरगे

खरगे ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में सीट बंटवारे सहित अन्य सभी मामलों को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) में शामिल घटक दलों के नेता गठबंधन में पदों के आवंटन पर 10 से 15 दिन के भीतर निर्णय लेंगे. खरगे की यह टिप्पणी उन अटकलों के बीच आई है कि गठबंधन लोकसभा चुनाव से पहले एक संयोजक चुन सकता है.

खरगे ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' में सीट बंटवारे सहित अन्य सभी मामलों को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. पार्टी सूत्रों ने संकेत दिया है कि इस महीने के अंत तक इस संबंध में कोई निष्कर्ष निकलने की संभावना है.

खरगे ने कहा कि कांग्रेस सभी 545 लोकसभा क्षेत्रों के संबंध में काम कर रही है और सभी सीट के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं, लेकिन कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी और कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला विपक्षी गठबंधन के सभी घटकों के साथ विचार-विमर्श के बाद जल्द ही किया जायेगा.

यह पूछे जाने पर कि पार्टी कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी, उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले ही सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए संसदीय पर्यवेक्षकों को पहले ही तय कर लिया है... हम प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में जाकर आकलन करेंगे.''

उन्होंने कहा, ‘‘जब विपक्षी गठबंधन में प्रत्येक राज्य को लेकर बातचीत होगी, तो सटीक संख्या सामने आ जाएगी. लेकिन, हम हर जगह अपने प्रयास करने की कोशिश कर रहे हैं.''

उन्होंने कहा कि यदि किसी उम्मीदवार के चयन को लेकर साझेदारों के बीच कोई असहमति होती है तो संसदीय पर्यवेक्षक भी हस्तक्षेप करेंगे.

गठबंधन का संयोजक कौन होगा, इस पर खरगे ने कहा, ‘‘यह सवाल वैसे ही है जैसे यह पूछना कि ‘कौन बनेगा करोड़पति'.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘जब हमारी बैठक होगी तो हम 10-15 दिन में तय कर लेंगे कि कौन सा पद कौन संभालेगा.'' उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों के समाधान के लिए एकजुट होकर काम किया जा रहा है.

सीट बंटवारे के संबंध में बातचीत पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही एक समिति का गठन कर दिया है और इसके सदस्य अपना काम कर रहे हैं. इस समिति के संयोजक मुकुल वासनिक हैं और अशोक गहलोत तथा भूपेश बघेल सदस्य हैं.

Advertisement
खरगे ने कहा, ‘‘हमारे लोग पहले से ही (ऐसा कर रहे हैं)... वे अपना बेहतर प्रयास कर रहे हैं और हमारे आवास पर हमारी एक बैठक पहले ही हो चुकी है.''

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम पहले ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रमुखों और सीएलपी नेताओं सहित हमारे लोगों के साथ प्रारंभिक बैठक कर रही है, फिर वे अन्य राज्यों के नेताओं से बात करेंगे. इस तरह की बातचीत से जो भी निष्कर्ष निकलेगा, उसके बाद तय किया जायेगा कि वे (दूसरे दल) क्या चाहते हैं और हम क्या चाहते हैं. इसके बाद यह सब तय होगा.''

उन्होंने कहा, ‘‘ ‘इंडिया' गठबंधन के सहयोगियों ने संयुक्त रैलियां और बैठकें आयोजित करने का फैसला किया है और हम जल्द ही उन जगहों के बारे में फैसला करेंगे जहां इन बैठकों का आयोजन किया जायेगा.''

Advertisement

ये भी पढ़ें- फ्रांस से वापस भेजे गये गुजरात के 66 विमान यात्रियों के बयान CID ने दर्ज किए

ये भी पढ़ें- पिछले सालभर में करीब 350 एनसीसी कैडेट नौसेना में अग्निवीर के रूप में शामिल हुए: नौसेना प्रमुख

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article